एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कभी अलविदा ना कहना (Kabhi Alvida Na Kehna) करण जौहर (Karan Johar) के करियर की सबसे बोल्ड और विवादास्पद फिल्मों में से एक रही है। फिल्म ने बेवफाई जैसे कठिन विषय को उठाया गया है। हम बात कर रहे हैं साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म कभी अलविदा न कहना की। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा जैसे बड़े सितारे ने काम किया था। इस फिल्म की कहानी करण जौहर की फिल्म मेकिंग स्टाइल से कुछ अलग हटकर थी।
एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर पर थी फिल्म की कहानी
अब हाल ही में रानी मुखर्जी के साथ बातचीत में करण जौहर ने शूटिंग के दौरान आए चैलेंजेस पर बात की और बताया कि कैसे इसमें काम करने वाले कलाकार भी इससे प्रभावित हुए। इस फिल्म की कहानी शादीशुदा जोड़ों पर आधारित थी जो एक-दूसरे के साथ खुश नहीं रहते है। उसके बाद फिल्म में शाह रुख और रानी का एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर शुरू हो जाता है।
यह भी पढ़ें- गुलाम में अपनी रियल आवाज के लिए Rani Mukerji को सुननी पड़ी थी ये बात, एक्ट्रेस की आंखों में आ गए थे आंसू
किरदार में डूब गई थीं प्रीति जिंटा
करण जौहर ने यहां पर स्पेशली प्रीती जिंटा के किरदार पर बात की। निर्माता ने कहा, ‘यह कलाकारों के लिए बहुत गहरा अनुभव था, क्योंकि मैंने महसूस किया कि सभी किरदार – देव, माया, ऋषि और रिया सब अपने किरदारों में पूरी तरह डूब गए थे। एक समय तो मुझे प्रीति से कहना पड़ा कि यह असल में नहीं हो रहा है, हम एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वह बोलीं, ‘लेकिन वह मुझे धोखा क्यों दे रहा है?’ तो मैंने कहा, ‘वह तुम्हें धोखा नहीं दे रहा, यह किरदार है।’
हर किसी के साथ एक ही कहानी
करण ने बताया कि इसके अलावा अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी पर भी इसका प्रभाव पड़ा। अभिषेक एक समय सेट पर फूट-फूटकर रोने लगे थे। इस पर बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि उन्हें आज भी याद है कि अभिषेक एक इमोशनल सीन को शूट करते समय बुरी तरह रोने लगे। वही रानी मुखर्जी भी बहुत ज्यादा उदास और मायूस सी दिखाई दे रही थीं। करण ने कहा कि तब मुझे एहसास हुआ कि हर कोई किसी न किसी मुश्किल से गुजर रहा है। फिल्म एक जमीनी हकीकत और भावात्मक हकीकत के बारे में बात करती है।
यह भी पढ़ें- 11 अवॉर्ड, 36 साल छोटी हीरोइन संग \“Kiss\“; सुपरस्टार ने मुफ्त में किया काम... टॉप 10 फिल्मों में थी शामिल |