संवाद सूत्र, ऊंचाहार (रायबरेली)। अब ऊंचाहार तहसील, ब्लाक समेत जगतपुर व रोहनिया ब्लाक में स्थायी हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। डीएम से निर्देश मिलने के बाद एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने राजस्व विभाग को भूमि चिंहित करने के निर्देश दिए हैं।
जनपद में हवाई अड्डा न होने से महत्वपूर्ण व अति महत्वपूर्ण लोगों के आने पर तत्काल अस्थायी हेलीपैड बनाना पड़ता है। उसके बाद हेलीपैड हटा दिया जाता है। इस पर काफी धनराशि खर्च होती है। धनराशि की बर्बादी को रोकने के लिए अब तहसील और ब्लाक में हेलीपैड बनाए जाएंगे।
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने तहसील के एसडीएम व बीडीओ से निर्धारित जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया है। हेलीपैड का निर्माण 10 हजार वर्गमीटर में किया जाएगा, ताकि बड़े हेलीकाप्टर की सुरक्षित लैंडिंग भी संभव हो सके। हेलीपैड तक पहुंच के लिए साढ़े पांच मीटर चौड़ी सीसी सड़क का निर्माण भी कराया जाएगा।
एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देश पर पट्टी रहस कैथवल गांव स्थित बाईपास, जगतपुर के नवाबगंज स्थित रायबरेली प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग व रोहनिया ब्लाक के पास हेलीपैड बनाने के लिए जमीन चिंहित की गई है। जल्द ही राजस्व अभिलेखों में हेलीपैड के नाम भूमि सुरक्षित कर दी जाएगी। |