संवाद सूत्र, मदनपुर। मदनपुर-कपरवार मार्ग के अम्मा पाण्डेय संपर्क मार्ग पर दस दिन पूर्व मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्या में शामिल तीन युवकों को भी पकड़ी बाजार स्थित शराब की दुकान के समीप से गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त आटो सहित मृतक का मोबाइल फोन भी आरोपितों के पास से बरामद किया गया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।
ग्राम पकड़ी तिवारी व अम्मा पाण्डेय के बीच 13 जनवरी की सुबह सड़क किनारे मीले 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव की पहचान में जुटी पुलिस ने सीसी फुटेज में संदिग्ध आटो व उसमें सवार की पहचान के बाद उनकी तालाश में जुटी थी।
पकड़े गए रामेश्वर विश्वकर्मा (36 वर्ष) पुत्र राजपति निवासी दोहनी थाना खुखुंदू, गोलू (19 वर्ष) निवासी सदर कोतवाली के रामनाथ देवरिया व गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया निवासी सोनू पासवान (28 वर्ष) पुत्र रामप्रकाश से पूछताछ में मृतक की पहचान बरहज थाना क्षेत्र के गौरा-जयनगर निवासी प्रमोद पुत्र वकील यादव के रूप में हुई। शव की पहचान के बाद मृतक के स्वजन से भी फोटो की शिनाख्त कराने के बाद रविवार को अज्ञात के विरुद्ध दर्ज मुकदमें का खुलासा कर गिरफ्तार हत्यारोपियों को न्यायालय भेजा गया।
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
गिरफ्त में आए हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि मृतक का रामेश्वर के घर आना जाना था। जिसकी वजह से उसकी पत्नी से उसका संबंध हो गया। जानकारी होने पर उसे मना किया, किंतु वह नहीं मान रहा था। इस बीच हत्याभियुक्त पुत्री की शादी तय किया था किंतु पत्नी के आशिक की वजह से उसकी जगहंसाई हो रही थी। जिसको लेकर अपने दो साथियों को शराब पिला कर घटना को रुदपुर-मदनपुर मार्ग स्थित कुरना नाला के पुल पर आटो में गला दबाकर हत्या करने बाद शव को अम्मा पाण्डेय संपर्क मार्ग पर फेंककर फरार हो गए थे।
अज्ञात के शव की पहचान के साथ ही मामले का पर्दाफाश कर दिया गया है। घटना में शामिल आरोपितों को मिले साक्ष्यों के साथ न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।- हरिराम यादव, सीओ रुदपुर। |
|