LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 582
जागरण संवाददाता, महोबा। दो लाख व कार की मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुरालियों ने तीन माह की गर्भवती महिला की पिटाई कर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया। पिता जब उन्हें समझाने पहुंचा तो उनकी भी पिटाई कर हाथ पैर तोड़ दिए गए। न्यायालय आदेश पर पुलिस ने पति समेत पांच आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
थाना पनवाड़ी के ग्राम सिमरिया निवासी करिश्मा राजपूत ने बताया कि उसकी शादी 23 अप्रैल 2022 को राघवेंद्र राजपूत निवासी ग्राम परापांतर थाना महोबकंठ के साथ हुई थी। जिसमें तीन लाख की नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण व दहेज का सारा सामान दिया गया था। विदा होकर जब वह ससुराल पहुंची तो पति राघवेंद्र, ससुर रतन सिंह, सास चंद्रवती, जेठ आसेंद्र व जेठानी खुशबू ने कहा कि कार व दो लाख रुपया दहेज कम दिया है। उसके स्वजन की गरीबी का हवाला दिया।
आठ दिन बाद जब वह मायके गई तो उसने माता पिता को इसकी जानकारी दी। उसने समझाकर दूसरी विदा की गई। ससुरालियों ने धमकी दी कि यदि मांग पूरी न की तो वे उसे नहीं रखेंगे। इन लोगों ने मारपीट कर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। सूचना पर माता पिता अन्य लोगों के साथ ससुराल आए। पिता दीनदयाल ने कहा कि उनके पास भैंस है वह रख लीजिए। इस पर ससुरालियों ने एक लाख रुपये और भैंस देने की बात कही।
पिता ने कर्ज लेकर उनकी मांग पूरी की। लेकिन वे नहीं माने और बकाया पैसा व कार मंगाने की बात कही। धमकी दी कि ऐसा न करने पर वह राघवेंद्र की दूसरी शादी कर देंगे। वह तीन माह के गर्भ से थी। लेकिन ये लोग मारपीट करते रहे। 30 सितंबर 2025 की रात्रि करीब 9 बजे वह खाना खा रही थी। तभी पिता को फोन लगाने की बात कहकर इन लोगों ने कमरे में बंद कर उसे पीटा। पड़ोसियों की सूचना पर पिता सहित अन्य लोग आए। पिता के साथ इन लोगों ने मारपीट की। उनके हाथ पैर तोड़ दिए।
सूचना पर यूपी 112 पुलिस पहुंची और सभी को थाना महोबकंठ लाया गया। 5 अक्टूबर को राघवेंद्र सहित ससुरालीजन उसके घर आए और दो लाख व कार की मांग पूरी न करने पर धमकी देने लगे। अन्य लोगों के एकत्र होने पर ये लोग भाग निकले। पुलिस के कोई सुनवाई न करने से पीड़िता ने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय सिविज जज जूडि. के आदेश पर थाना पनवाड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक बीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विवेचना व अन्य आगे की कार्रवाई की जा रही है। |
|