चोरी की वारदात के बाद छह आरोपितों ने पंजाब जाने के बाद किया था रुपयों का बंटवारा। फोटो सोर्स- सोशल मीडिया।
सुरेश सहारण, हिसार। अग्रोहा क्षेत्र के नंगथला गांव के हरियाणा ग्रामीण बैंक में 11 जनवरी की रात को स्ट्रांग रूम से 27.92 लाख रुपये की चोरी करने से पहले इसका योजना बनाई जा चुकी थी। अंबाला जेल में बंद बिहार के रहने वाले आरोपित गौतम की पंजाब के रहने वाले चेतन से मुलाकात हुई थी।
दोनों में दोस्ती हो गई और फिर कोई बड़ी चोरी करने की योजना बनाई। 10 जनवरी को गौतम ने चेतन को फोन कर एक गाड़ी का बंदोबस्त करने की बात कही। फिर चेतन ने एक गाड़ी का बंदोबस्त किया। फिर सभी आरोपित बताए गए ठिकाने पर मिले और गाड़ी में सवार होकर नंगथला गांव पहुंचे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह राजफाश पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपित गौतम और अन्य ने किया है। स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक और आरोपित गौतम को गिरफ्तार किया है।
दो पंजाब में रूके, अन्य अपने ठिकानों पर चले गए
पुलिस की पूछताछ के दौरान सामने आया कि वारदात को अंजाम देने के बाद सभी छह आरोपितों ने पंजाब पहुंचने के बाद चोरी किए गए रुपयों का बंटवारा किया। चेतन और गौतम पंजाब में रूक गए बाकी के आरोपित अपने-अपने ठिकानों की तरफ निकल गए ताकि पुलिस की गिरफ्त से बच सकें। फिर गौतम भी चेतन से अलग हो गया। स्पेशल स्टाफ टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद तीन आरोपितों कुंदन, गौतम और सूरज को फारूखाबाद से गिरफ्तार किया था।
वहीं, चौथे आरोपित चेतन को हिसार से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित से टीम पूछताछ कर रही है। वहीं आठ दिन के रिमांड पर लिए गए तीनों आरोपितों कुंदन, गौतम और सूरज को पुलिस टीम पंजाब, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए लेकर रवाना हुई है। टीम ने रिमांड के दौरान चोरी किए गए रुपये के अलावा वारदात में इस्तेमाल औजार बरामद करने हैं। बाकी आरोपितों के ठिकानों का पता लगाना है।
शराब की बोतल, औजार और साइबर सेल की मदद से पकड़े
बैंक में 27.92 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले दीवार को तोड़ा गया। फिर अंदर बैठकर सभी ने शराब का सेवन किया। वारदात के बाद पुलिस को बैंक के अंदर मिली शराब की खाली बोतल और औजार मिले थे। शराब की बोतल और औजार दोनों ही पंजाब से खरीदे गए थे।
पुलिस ने इन दोनों का पता लगाया। वहां के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसके अलावा साइबर सेल की टीम स्पेशल स्टाफ की टीम को आरोपितों की फोन लोकेशन देती रही। इन सब के आधार पर स्पेशल स्टाफ टीम ने चार आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
बैंक में चोरी के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपित पंजाब के रहने वाले चेतन को गिरफ्तार किया है। बाकी तीन आरोपितों को टीम रुपयों और गाड़ी की बरामदगी के लिए ले गई है। बचे दो आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार किया है। - पवन कुमार, निरीक्षक, स्पेशल स्टाफ इंचार्ज, हिसार |
|