तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, बभनान, बस्ती। रेलवे द्वारा आटोमेटिक सिग्नलिंग के कमीशन व नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 23 व 24 जनवरी यानी शुक्रवार और शनिवार को कोई भी ट्रेन बभनान रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी। जिन ट्रेनों का यहां ठहराव है, वे भी बिना रुके मेन लाइन से रनथ्रू गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत आने वाले गोरखपुर गोंडा रेल- खंड के बभनान व छपिया रेलवे स्टेशन के मध्य 12 किलोमीटर आटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशन कार्य के साथ ही नान इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। जिसके चलते बभनान ,परसा तिवारी व छपिया रेलवे स्टेशन पर किसी भी ट्रेन का स्टापेज संभव नहीं हो पाएगा।
बभनान रेलवे स्टेशन पर लगभग 20 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव है। इन सभी ट्रेनों का ठहराव दो दिन निरस्त होने के चलते यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- बस्ती जिले में राम जानकी मार्ग से जुड़ेगा बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर, लोक निर्माण विभाग ने पूरा किया सर्वे कार्य
स्थानीय लोगों का कहना है कि बभनान से आवागमन का मुख्य साधन ट्रेन ही है। ऐसे में लगातार दो दिन तक ट्रेन का स्टापेज रद्द होने से उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत होगी।
इस मामले में पीआरओ गोरखपुर पंकज सिंह ने कहा कि आटोमेटिक ब्लाक सिंग्नल का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है, कुछ का ठहराव नहीं होगा। |