search
 Forgot password?
 Register now
search

गुरुग्राम में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, प्रदूषण से मिली राहत; इन फसलों को भी हुआ लाभ

cy520520 Yesterday 12:27 views 203
  

गुरुग्राम में बारिश के बीच सड़क से गुजरते वाहन। जागरण



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुग्राम में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बृहस्पतिवार रात से चली तेज हवाओं के बाद शुक्रवार सुबह से ही झमाझम वर्षा शुरू हो गई, जिससे वातावरण में ठंडक घुल गई और प्रदूषण से भी आंशिक राहत मिली। आज सुबह घने बादलों की मौजूदगी के कारण अंधेरे जैसा माहौल बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दी की वापसी के संकेत मिल रहे हैं।

वर्षा और तेज हवाओं का सीधा असर वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिला। सुबह 11 बजे गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 225 दर्ज किया गया, जबकि मानेसर में यह 214 रहा। बीते कुछ दिनों में तेज धूप और हवा की रफ्तार थमने के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा था, लेकिन वर्षा ने हवा में मौजूद धूल और प्रदूषक कणों को काफी हद तक बैठा दिया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इसी तरह कुछ समय तक मौसम सक्रिय रहा तो प्रदूषण स्तर में और सुधार हो सकता है।
दिन में ही छाया अंधेरा, घने बादल छाए

मौसम में आए इस बदलाव से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। दिन में ही अंधेरा छाए रहने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। पिछले दिनों तेज धूप के कारण लोगों ने गर्म कपड़े पहनना लगभग छोड़ दिया था, लेकिन वर्षा और ठंडी हवा ने एक बार फिर स्वेटर और जैकेट निकालने पर मजबूर कर दिया है। खासकर सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें- PHOTOS: सर्दी की पहली बारिश से दिल्ली में भीषण जाम, सड़कों पर भरा पानी; ऑफिस वालों की बढ़ी टेंशन

वहीं, किसानों के लिए यह वर्षा लाभकारी मानी जा रही है। खेतों में रबी फसलों को इससे नमी मिलेगी, जिससे पैदावार बेहतर होने की उम्मीद है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें- अब और बढ़ेगी ठिठुरन! दिल्ली-NCR में सर्दियों की पहली बारिश से बढ़ी ठंड, 3 घंटे में 65 किमी/घंटा हवाओं का अलर्ट
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152362

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com