मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकारी पैसों को अब सहकारी बैंकों में भी रखा जाएगा। प्रदेश के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को सहकारिता विकास समिति की एक समीक्षा बैठक में इस आशय का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने सकरी एवं रैयाम में सहकारी चीनी मिल खोलने के लिए भी कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया।
बैठक में पैक्स कंप्यूटरीकरण, पंचायतों-गांवों में बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी, मत्स्य सहकारी समिति की स्थापना, नए किसान उत्पादक संगठन का गठन, जनऔषधि केंद्र एवं सहकारी डेटाबेस विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई।
प्रत्यय अमृत ने पैक्सों में माइक्रो एटीएम की सुविधा देने और विकेन्द्रीकृत अन्न भंडारण योजना के बेहतर क्रियान्वयन के साथ सभी सहकारी समितियों के निबंधन का भी निर्देश दिया। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव ने बैठक में सहकारी बैंकों में आधार आधारित भुगतान व्यवस्था की सेवा में प्रगति की जानकारी ली गई। इसके
अलावा त्रिस्तरीय सहकारी संस्थाओं यथा बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी एवं मत्स्य सहकारी समितियों का जिला एवं राज्य स्तरीय संघ के गठन एवं सहकारी चीनी मिलों की स्थापना पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सहकारिता मंत्रालय के अपर सचिव पंकज कुमार बंसल, सहकारिता सचिव धर्मेन्द्र सिंह, निबंधक, सहयोग समितियां रजनीश कुमार सिंह के अलावा योजना एवं विकास विभाग, डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, वित्त विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, उद्योग विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। |