search
 Forgot password?
 Register now
search

लॉन्च हुआ Android 16, Linux और Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला ये फोन

cy520520 3 hour(s) ago views 748
  

NexPhone को लॉन्च किया गया है।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लैपडॉक एक्सेसरीज़ बनाने वाली कंपनी NexDeck ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया। इस हैंडसेट का नाम NexPhone है और ये Android 16 और Linux समेत तीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है। इसमें डुअल-बूटिंग की भी सुविधा है, जिससे ये कस्टम लॉन्चर शेल इंटरफेस का इस्तेमाल करके Windows 11 भी चला सकता है। NexPhone में 12GB रैम है और ये क्वालकॉम के Dragonwing QCM6490 चिपसेट से लैस है। इसमें 64-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है।
NexPhone की कीमत और उपलब्धता

NexPhone की कीमत 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट के लिए 549 डॉलर (लगभग 50,000 रुपये) है। ये डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध है। ग्राहक अभी कंपनी की वेबसाइट के जरिए $199 (लगभग 18,000 रुपये) का डिपॉजिट देकर स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व कर सकते हैं, जो इसकी कुल कीमत में शामिल होगा। ये स्मार्टफोन Q3 2026 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
NexPhone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

NexPhone की सबसे खास बात ये है कि ये तीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है। कंपनी के मुताबिक, ये मल्टी-बूट सपोर्ट के साथ NexOS पर चलता है। दावा किया गया है कि इससे यूजर्स डेस्कटॉप मोड में Android 16 एप्स चला सकते हैं और Dembian, जो एक फुल Linux OS है, को हार्डवेयर एक्सेलेरेशन के साथ लॉन्च कर सकते हैं। ये स्मार्टफोन Windows 11 ऑन Arm के लिए ऑप्शनल मल्टी-बूट कॉन्फ़िगरेशन को भी सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि ये एक फुल Windows 11 PC बन सकता है और इसे एक्सटर्नल मॉनिटर से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

  

NexDeck का कहना है कि उसने स्मार्टफोन के लिए Mobile UI बनाया है, जो Windows 11 चलाते समय ग्रिड-स्टाइल UI ऑफर करता है, जो Nokia Lumia और पिछले Windows-पावर्ड फोन की याद दिलाता है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, डुअल-सिम NexPhone में 6.58-इंच (1,080 x 2,403 पिक्सल) LCD स्क्रीन है जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 403PPI पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है।

ये हैंडसेट क्वालकॉम Dragonwing QCM6490 चिपसेट से लैस है, जो Windows के साथ कम्पैटिबल है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में 64-बिट आर्किटेक्चर है जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 2.7GHz तक है। इसमें 12GB रैम, 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और Qualcomm Adreno 643 GPU है।

फोटोग्राफी की बात करें तो, NexPhone में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का Sony IMX787 प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का Samsung S5K3L6XX अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। फ्रंट में इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10-मेगापिक्सल का Samsung S5K3J1SX सेंसर है। ये हैंडसेट 4K 30 fps रेजोल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

NexPhone के कनेक्टिविटी ऑप्शन में Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS, BeiDou, Galileo, GLONASS और USB Type-C 3.1 शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये USB Type-C मॉनिटर से सीधे कनेक्शन को सपोर्ट करता है और इसमें HDMI मॉनिटर, माउस और कीबोर्ड, USB Type-A पेरिफेरल्स और USB Type-C PD चार्जिंग के लिए पांच-पोर्ट USB Type-C हब शामिल हैं।

NexPhone में 5,000mAh की बैटरी है और ये 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IP68 + IP69K डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है।

यह भी पढ़ें: फेकें नहीं! अपने पुराने फोन को बनाएं स्मार्ट CCTV कैमरा; बिना पैसे खर्च किए अपने घर रहेगा सेफ
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151723

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com