Bengaluru Airport: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आाया है, जहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े एक स्टाफ ने एक विदेशी महिला पैसेंजर के साथ छेड़खानी की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के स्टाफ मेंबर को कथित तौर पर सिक्योरिटी चेक के बहाने एक दक्षिण कोरियाई महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में महिला की शिकायत सही पाई गई है।
केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIAL) पुलिस के अनुसार, यह घटना 19 जनवरी, 2026 को हुई, जब महिला दक्षिण कोरिया जाने के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आई थी। अधिकारियों ने बताया कि इमिग्रेशन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एयरपोर्ट के एक स्टाफ मेंबर ने कथित तौर पर उसके फ्लाइट टिकट और चेक-इन बैगेज की जांच के बहाने उससे संपर्क किया।
एक आधिकारिक बयान में KIAL एयरपोर्ट पुलिस ने कहा, “बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जांच के बहाने एक दक्षिण कोरियाई महिला के यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है। अफ्फान अहमद नाम के एक एयरपोर्ट स्टाफ मेंबर को एक विदेशी महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जो कोरिया जाने के लिए एयरपोर्ट आई थी।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/moradabad-muslim-boy-and-his-hindu-girlfriend-murdered-and-buried-girl-s-brothers-carried-out-the-crime-article-2347458.html]Moradabad: मुस्लिम लड़के और उसकी हिंदू प्रेमिका की हत्या कर शव दफनाया, लड़की के भाइयों ने वारदात को दिया अंजाम अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 2:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mumbai-mayor-will-bmc-get-a-woman-mayor-shiv-sena-ubt-alleges-rigging-in-lottery-process-article-2347396.html]Mumbai Mayor: BMC को मिलेगी महिला मेयर? शिवसेना UBT ने लॉटरी प्रक्रिया में \“धांधली\“ के लगाए आरोप अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 1:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/major-accident-at-chhattisgarh-steel-plant-6-workers-killed-several-injured-in-coal-furnace-explosion-article-2347380.html]Chhattisgarh Steel Plant Blast: छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कोयला भट्ठे में विस्फोट से 6 मजूदरों की मौत, कई झुलसे अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 2:28 PM
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दावा किया कि टिकट जांच के दौरान महिला के बैग से बीप की आवाज आ रही थी। पुलिस बयान में कहा गया है, “टिकट जांच के दौरान अफ्फान अहमद ने कहा कि महिला के बैग से बीप की आवाज आ रही है। फिर उसे अलग से जांच करवाने के लिए कहा।“
महिला ने क्या कहा?
FIR के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर महिला से कहा कि अगर काउंटर पर विस्तृत जांच की गई, तो उसकी फ्लाइट में देरी हो सकती है। इसके बाद उसने कथित तौर पर उसे पुरुषों के वॉशरूम के पास ले जाकर कहा कि पर्सनल चेक की जरूरत है। पुलिस ने कहा, “वह महिला को पुरुषों के टॉयलेट में ले गया।“ महिला ने बताया कि यह काम जांच के बहाने किया गया था।
शिकायत में आगे कहा गया है कि सिक्योरिटी चेक के बहाने आरोपी ने कथित तौर पर महिला को गलत तरीके से छुआ। उस पर बार-बार उसके सीने और प्राइवेट पार्ट्स को छूने और बाद में उसकी मर्ज़ी के बिना पीछे से गले लगाने का आरोप है। जब महिला ने विरोध किया और उसके कामों पर आपत्ति जताई। तो आरोपी ने कथित तौर पर कहा, “ठीक है, धन्यवाद“ और फिर वहां से चला गया।
पीड़िता ने तुरंत एयरपोर्ट सिक्योरिटी कर्मियों से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। तेजी से कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टाफ ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कहा, “महिला ने एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टाफ से शिकायत की, जिन्होंने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया।“
CCTV फुटेज की जांच में पुष्टि
जांचकर्ताओं ने एयरपोर्ट से CCTV फुटेज की जांच की है। उन्होंने कहा कि यह फुटेज शिकायतकर्ता द्वारा बताई गई घटनाओं के क्रम की पुष्टि करता है। KIAL एयरपोर्ट पुलिस ने अपने बयान में कहा, “CCTV फुटेज ने इसकी पुष्टि की है।“
ये भी पढे़ं- Sanjeev Khirwar: IAS संजीव खिरवार बने MCD कमिश्नर, स्टेडियम में कुत्ता टहलाने के विवाद के बाद दिल्ली में हुई वापसी
महिला की शिकायत और उपलब्ध सबूतों के आधार पर केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया है। यह धारा यौन उत्पीड़न से संबंधित है। पुलिस ने कहा, “केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। फिलहाल जांच जारी है।“ |
|