Mujeeb Ur Rahman की हैट्रिक ने अफगानिस्तान को दिलाई जीत
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mujeeb Ur Rahman Stats: अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में नतीजे से ज्यादा चर्चा 24 साल के अफगान स्पिनर मुजीब उर रहमान की हो रही हैं। रहमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेकर अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
दूसरे टी20आई मैच में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 39 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और मैच में स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अपने टी20 करियर की पहली हैट्रिक लेकर खास क्लब में एंट्री मारी।
Mujeeb Ur Rahman की हैट्रिक ने अफगानिस्तान को दिलाई जीत
दरअसल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए दूसरे टी20आई मैच में अफगान टीम ने यह साबित कर दिखाया कि वह टी20 विश्व कप 2026 से पहले शानदार फॉर्म में है और बड़े क्रिकेट देशों को चुनौती देने की पूरी क्षमता रखते हैं।
दूसरे टी20आई मैच में अफगान टीम के स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) ने खास हैट्रिक ली। ये उनके टी20 करियर की पहली हैट्रिक रही। रहमान ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हैट्रिक पूरी की।
पारी के 7.5 ओवर में उन्होंने एविन लुईस को अपना शिकार बनाया और अगली गेंद पर जॉनसन चार्ल्स का विकेट लिया। इसके बाद कप्तान ने उनको गेंदबाजी का मौका नहीं दिया। 16वें ओवर की पहली बॉल पर ब्रैंडन किंग को आउट कर उन्होंने अपना हैट्रिक पूरा किया।
इस तरह मुजीब उर रहमान टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले अफगानिस्तान के तीसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले ये कारनामा राशिद खान और करीम जनत ने हासिल किया है।
AFG vs WI 2nd T20I: अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को रौंदा
दूसरे टी20आई मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan vs West Indies T20 2026) की शुरुआत सधी हुई रही। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज महज 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए।
मध्यक्रम में दरविश अब्दुल रसूली और सेदिकुल्लाह अतल ने शानदार अर्धशतक जमाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रसूली ने 39 गेंद में 68 रन की पारी खेली, जबकि सेदिकुल्लाह अतल ने 53 रन बनाए। अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 26 रन की पारी खेली और टीम को निर्धारित20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन के स्कोर खड़ा करने में मदद की।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई। शुरुआत से ही अफगान गेंदबाजों ने उन्हें बड़े झटके दिए। हालांकि शुरुआती विकेट तेज गेंदबाजों ने दिलाए, लेकिन असली कहानी लिखी स्पिनरों ने। मुजीब-उर-रहमान ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ और चतुराई से कैरेबियाई बल्लेबाजों को पूरी तरह उलझा दिया।
विंडीज की टीम 18.5 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई। ब्रैंडन किंग ने 50 रन और शिमरोन हेटमायर ने 17 गेंद में 46 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
यह भी पढ़ें- AFG vs WI 1st T20I: जादरान-रसूली के तूफान में उड़ी कैरेबियाई सेना, T20 World Cup से पहले अफगानिस्तान की शानदार जीत
यह भी पढ़ें- ZIM vs AFG: टेस्ट में मिली करारी हार के बाद अफगानिस्तान ने टी20I में की वापसी, जिम्बाब्वे को चटाई धूल |
|