LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 947
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, आगरा। बैंक की शाखाओं में पहुंचकर अगर कोई काम कराना है तो दो दिन में निपटा लें। इसके बाद चार दिन के लिए बैंक बंद हो जाएंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 27 जनवरी को पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल प्रस्तावित है।
वहीं इससे पहले शनिवार से तीन दिन बैंक लगातार बंद रहेंगे। बैंक प्रतिनिधि एवं यूनियन लंबे समय से पांच दिवसीय बैकिंग सप्ताह की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार आंदोलन, कार्यसहित और कार्यबंद कर हड़ताल हुई, जिसके बाद महीने में दो सप्ताह ही पांच दिवसीय बैकिंग है।
अब एक बार फिर मुखर होकर सभी सप्ताह में पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग की जा रही है। इसको लेकर गुरुवार को संजय प्लेस में कार्य समाप्ति के बाद सांकेतिक प्रदर्शन की भी तैयारी है। वहीं 27 जनवरी को राष्ट्र व्यापी हड़ताल प्रस्तावित है।
इसमें एसबीआई, 11 सरकारी बैंक व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। वहीं 24 जनवरी को दूसरा शनिवार, 25 को रविवार का अवकाश है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का अवकाश रहेगा।
ऐसे में चौथे दिन अगर सहमति नहीं बनी तो 27 को भी बैंकों का बंद रहना प्रस्तावित है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कांफेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित सहगल ने बताया कि गुरुवार को शाम साढ़े पांच बजे संजय प्लेस में रैली निकाल विरोध जताया जाएगा। |
|