Forgot password?
 Register now

51 वर्षों बाद केदारनाथ धाम से रवाना हुई सती अनसूया देवी की देवरा यात्रा, आस्‍था के रंग में रंगी केदार घाटी

deltin33 2025-10-9 03:06:42 views 1050

  भक्तिमय हुई केदारनाथ घाटी, मार्गभर श्रद्धालुओं ने किया देवी डोली का पुष्प वर्षा से स्वागत। जागरण





संवाद सूत्र जागरण, ऊखीमठ । जनपद चमोली के दशोली ब्लाक स्थित खल्ला गांव की आराध्य देवी सती शिरोमणी अनसूया देवी की डोली देवरा यात्रा 51 वर्षों बाद केदारनाथ धाम से भावुक क्षणों के बीच विदा हुई। मार्ग में स्थित विभिन्न तीर्थ स्थलों और यात्रा पड़ावों पर डोली ने देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

देर सांय देवी डोली शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंची, जहां ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर देवी का भव्य स्वागत किया। ऐतिहासिक देवरा यात्रा ने संपूर्ण केदारनाथ घाटी को भक्ति और आस्था के रंग में रंग दिया है। बुधवार को केदारनाथ धाम में विशेष पूजन-अर्चन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी डोली को विदाई दी गई।  



केदारनाथ धाम में विद्वान आचार्यों ने ब्रह्म बेला में पंचांग पूजन के अंतर्गत भगवती अनसूया, बाबा केदार, क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ सहित तैंतीस कोटि देवी-देवताओं का आवाहन कर आरती उतारी। मंदिर समिति, केदार सभा, व्यापार संघ और नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने भावुक माहौल में देवरा यात्रा को विदा किया। डोली यात्रा ने बैस कैंप, लिनचोली, भीमबली, जंगलचट्टी, गौरीकुंड और सोनप्रयाग पड़ावों पर ठहरकर श्रद्धालुओं की कुशलक्षेम पूछी और उन्हें आशीर्वाद दिया।  



व्यापारियों और भक्तों ने देवी को विविध पूजन सामग्री अर्पित कर विश्व कल्याण और क्षेत्र की समृद्धि की कामना की। त्रियुगीनारायण पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, तीर्थ पुरोहित समाज और स्थानीय ग्रामीणों ने देवी डोली का स्वागत किया। देवरा यात्रा समिति अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि गुरुवार को यात्रा त्रियुगीनारायण में तीर्थ स्नान और दर्शन के उपरांत अगले पड़ाव ब्यूग कोरखी गांव के लिए रवाना होगी।  



वहीं शुक्रवार को देवरा यात्रा सिद्धपीठ कालीमठ और भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में दर्शन कर बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर खल्ला गांव के प्रधान कमल सिंह नेगी, आचार्य डा. शेखर तिवारी, केदारनाथ सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण, कुलदीप धर्म्वाण, आशुतोष बिष्ट, मनोज बिष्ट, सुबोध बिष्ट, जीतेन्द्र बिष्ट, राहुल बिष्ट, हरेन्द्र बिष्ट, मुकेश बिष्ट सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Related threads

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

7892

Threads

0

Posts

210K

Credits

administrator

Credits
23712
Random