दमकलकर्मी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब फायर विभाग के एक कर्मी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो नॉलेज पार्क फायर स्टेशन में तैनात था और वर्ष 2016 बैच का फायरकर्मी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, फायरकर्मी संदीप ने फायर स्टेशन की बैरक में ही फंदा लगाकर आत्महत्या की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और फायर स्टेशन के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह मामला थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र अंतर्गत फायर विभाग से जुड़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- नोएडा इंजीनियर मौत मामले की जांच के लिए पहुंची SIT, आरोपी बिल्डर गिरफ्तार; 96 घंटे बाद निकाली गई कार |
|