LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 827
सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, आगरा। जिला जेल में बंदी को चरस पहुंचाने के लिए भतीजे ने साजिश रची। मंगलवार को फर्जी तरीके से दूसरे बंदी के नाम से मुलाकात की पर्ची लगाई। पारलेजी बिस्किट के पैकेट में चरस छिपाकर मुलाकात करने पहुंच गया। गेट पर शक होने पर आरोपित का बिस्किट का पैकेट चेक किया तो उसमें 400 ग्राम से अधिक चरस मिली। बंदी रक्षकों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिला जेल के गेट पर चेकिंग के दौरान शक होने पर गया पकड़ा
जिला जेल मे बैरक संख्या तीन में शाहरुख खान नाम का बंदी निरुद्ध है।मंगलवार को बंदी से मुलाकात के लिए दूसरी पाली में गोपाल कुंज सिकंदरा निवासी अली खान ने पर्ची लगाई थी। बैरक संख्या दो में बंद विचाराधीन बंदी कासिम से दूसरी पाली में मुलाकात के लिए अलीगढ़ निवासी सलमा और शाहगंज के सराय ख्वाजा निवासी फातिमा ने भी पर्ची लगाई थी।
पारलेजी के पैकेट संख्या देखकर हुआ शक
मुलाकात का आवेदन स्वीकार कर लिया गया। मुलाकाती जेल में पहुंचे, यहां मुख्य गेट पर जेल वार्डर चंद्रशेखर और मंजीत सिंह ने उनकी तलाशी ली। अली खान के पास पारलेजी बिस्किट के पैकेट संख्या से अधिक देख कर्मचारियो को शक हुआ। पैकेटों को खोलने पर बिस्किट के बीच छिपाकर रखी चरस बरामद हुई।
फर्जी तरीके से दूसरे बंदी के नाम से लगाई थी मुलाकात की पर्ची
जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा के अनुसार आरोपित अली खान ने पूछताछ में बताया कि वह जेल में बंद चाचा कासिम से मिलने आया था। जानबूझकर उसने गलत पर्ची लगाई थी। उसका चाचा चरस पीने का आदी है। वह पूर्व में मुलाकात में उससे चरस मांग चुका था। जिस पर बिस्किट के पैकेटों में चरस छिपाकर लाया था। बरामद चरस 406 ग्राम है।
आरोपित अली खान के विरुद्ध हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वह मूलरूप से शाहगंज के सराय ख्वाजा का रहने वाला है। बंदी कासिम से मिलने उसके परिवार की महिलाएं फातिमा और सलमा भी आयी थीं। बंदियों की मुलाकात जेल परिसर में एक जगह होती है। आरोपित इसी का फायदा उठाकर उसे चरस देने आया था। |
|