नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की मानवीय और संवेदनशील पहल। जागरण
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। नगर निगम ने शहर को स्वच्छ, सुंदर और कचरा-मुक्त बनाने की दिशा में अनूठी पहल की है। इसके तहत नगर निगम क्षेत्र में चिह्नित सभी गार्बेज वल्नेरेबल प्वाइंट्स पर विशेष स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
अभियान की अहम बात यह कि नगर निगम के अधिकारी स्वयं कुर्सी लगाकर कूड़ा संवेदनशील स्थलों पर बैठ रहे हैं और वहां आने-जाने वाले लोगों को सीधे संवाद के माध्यम से कूड़ा न फेंकने को जागरूक कर रहे हैं। अधिकारी मौके पर नागरिकों को स्वच्छता का महत्व समझा रहे हैं। जिससे आमजन को यह संदेश मिल रहा है कि स्वच्छता केवल नियम नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है।
अभियान के दौरान प्रत्येक कूड़ा संवेदनशील बिंदु पर नियमित सफाई कराई जा रही है। यदि कोई व्यक्ति कूड़ा फेंकते पाया जाता है तो उसे दंडित करने के बजाय मानवीय और संवेदनशील तरीके से समझाया जा रहा है। विशेष रूप से ऐसे व्यक्ति को प्रतीकात्मक रूप से एक गुलाब का फूल भेंट किया जा रहा है। जिससे यह सकारात्मक संदेश उसके मन पर गहरा प्रभाव डाले और भविष्य में वह स्वयं भी स्वच्छता का संदेशवाहक बने।
नगर निगम की ओर से नागरिकों को यह भी बताया जा रहा है कि वे कूड़ा खुले में या सड़क पर न फेंकें। बल्कि अपने घरों में डस्टबिन में एकत्र कर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी को ही दें। साथ ही कूड़ा गाड़ी से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान को नगर निगम का शिकायत नंबर भी आमजन को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर पार्षद निशा नौडियाल के साथ-साथ नगर निगम के उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, पर्यावरण पर्यवेक्षक सुदर्शन और अन्य नगर निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- आज और कल हरिद्वार आ रहे हैं तो देख लें ये रूट डायवर्जन प्लान, रोके जाएंगे भारी वाहन
यह भी पढ़ें- लखनऊ से हरिद्वार के बीच 22 और 23 जनवरी को दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव |
|