जागरण संवाददाता, लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान एसजीपीजीइ आपरिसर में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब संस्थान में रहने वाला एक युवक 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था और टावर से चिल्लाकर अपनी मांगें दोहराता रहा। सूचना पर पीजीआई पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
टावर पर चढ़कर दी आत्महत्या की धमकी
टावर पर चढ़ने वाला युवक एसजीपीजीआइ में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत वन्यजीव रेस्क्यूअर इरशाद खान है। वह मंगलवार सुबह करीब नौ बजे अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। ऊपर से वह नौकरी बहाल करने और एक युवती से मिलने की मांग को लेकर अड़ा रहा।
निदेशक से बातचीत के बाद उतरा नीचे
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीजीआई के निदेशक प्रो. आर.के. धीमन स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोन पर युवक से बातचीत कर उसे समझाने का प्रयास किया।
करीब साढ़े तीन घंटे की समझाइश के बाद दोपहर करीब 12:30 बजे इरशाद टावर से नीचे उतरा। इसके बाद उसे प्रशासनिक ब्लॉक ले जाया गया। |
|