एटीएम बदलकर राशि की निकासी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने खदेड़कर पकड़ा। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। फारबिसगंज के पटेल चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से राशि निकासी कर रहे एक युवक को झांसा में लेकर उसका एटीएम बदलते हुए फर्जी तरीके से राशि की निकासी कर चार चक्का वाहन से भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को पीड़ित युवक ने पीछा कर स्थानीय लोगो के सहयोग से पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहा।
घटना को अंजाम दे कर भाग रहे अपराधियों में से एक को पीड़ित युवक ने जिस प्रकार साहस दिखाकर बाइक से पीछा कर पकड़ा, उसके बाद युवक के इस साहस की लोगों की बीच काफी चर्चा हो रही है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता कि प्रखंड के घिवाहा वार्ड संख्या तीन निवासी युवक मो. सरवर आलम को एटीएम में मौजूद तीन लोगों ने बातों में उलझा कर एटीएम बदल कर उसके खाता से 15 हजार की निकासी कर ली। जिसके बाद सभी वाहन से भागने लगे। जानकारी पर पीड़ित युवक ने बाइक से पीछा किया। कालेज मोड़ के समीप उसकी बाइक में ठोकर मार कर गिरा दिया और कुढ़ेली की तरफ भागने लगा।
इस दौरान पीड़ित युवक ने हिम्मत नहीं हारी और बाइक को वहीं छोड़कर पैदल ही हल्ला करते हुए अपराधियों का पीछा किया। पीछा करते देख भाग रहे बदमाशों ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे नगर पार्षद सुशील कुमार साह की बाइक में ठोकर मार दिया। हल्ला को सुन कर कुढ़ेली के समीप लोगों ने हरियाणा नंबर की चार चक्का वाहन एचआर 15 ई 9960 से भाग रहे एक अपराधी को वाहन सहित पकड़ लिया, जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहा।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सदल बल पहुंचकर पीड़ित युवक से घटना की जानकारी ली। वहीं पकड़े गए बदमाश को लोगों की भीड़ से बचाकर अपने कब्जे में लेकर थाना लायी। जहां गहन पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया बदमाश का नाम दीपक बताया जाता है, जो खुद को हरियाणा के रोहतक का निवासी बता रहा है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि एटीएम में फर्जी करते हुए रूपये निकालने के आरोप में उक्त युवक को पकड़ा गया है। उन्होंने मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई किए जाने की बात कही है। |
|