बुंडू अनुमंडल अंतर्गत दशम फॉल थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के समीप हाईवा और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। रांची-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-33) पर मंगलवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बुंडू अनुमंडल के दशम फॉल थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह गांव के पास तेज रफ्तार हाइवा (डंपर) सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है। एक खाली डंपर रांची से बुंडू की ओर तेज रफ्तार में आ रहा था। नवाडीह के पास मुल्तानी मिट्टी लादकर ओडिशा जा रहा एक ट्रेलर पहले से ही ब्रेकडाउन (खराब) होकर खड़ा था।
क्रेन की मदद से निकाला गया शव अंधेरे और तेज रफ्तार के कारण डंपर चालक खड़े वाहन को देख नहीं सका और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर का केबिन बुरी तरह पिचक गया, जिसके कारण चालक का शव अंदर ही फंस गया। मृतक की पहचान बुधन लाल उरांव के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही दशम फॉल थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई चालक के शव को निकालने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन के हिस्सों को काटकर शव को बाहर निकाला जा सका। टक्कर के बाद राजमार्ग के एक लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि, फोरलेन सड़क होने के कारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे लेन से आवागमन शुरू कराया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप नहीं हुआ। ट्रेलर के चालक जितेंद्र भाई ने बताया कि वाहन खराब होने के कारण वह सड़क किनारे खड़ा होकर आग ताप रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और सुबह का अंधेरा माना जा रहा है। दशम फॉल थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। |
|