Bihar Sarafa Market: सोना-चांदी की कीमतों में वृद्धि से कारोबार प्रभावित। फोटो: जागरण
जागरण संवाददाता, शिवहर। Gold Price Hike: सोना-चांदी की आसमान छूती कीमतों ने शिवहर के सराफा बाजार की रफ्तार थाम दी है। खरमास खत्म होने के बाद भी जहां आमतौर पर बाजार गुलजार हो जाता है, वहीं इस बार बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों और कारोबारियों दोनों की चिंता बढ़ा दी है।
धनतेरस के बाद से 20 जनवरी तक चांदी की कीमतों में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को शिवहर सराफा मंडी में 10 ग्राम सोना की कीमत एक लाख 46 हजार 50 रुपये थी, जो मंगलवार को 4,530 रुपये की छलांग के साथ बढ़कर एक लाख 50 हजार 580 रुपये हो गई।
वहीं चांदी प्रति किलो 13 हजार 340 रुपये महंगी होकर तीन लाख 23 हजार 430 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण लोग आभूषण खरीदने से परहेज कर रहे हैं।
हालात यह हैं कि कई दुकानदार ग्राहकों से तत्काल ऑर्डर लेने से भी बच रहे हैं। कुछ दुकानदार ऑर्डर तो ले रहे हैं, लेकिन कीमत डिलीवरी के दिन की दर पर तय करने की शर्त रख रहे हैं।
कारोबार ठप होने से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे सराफा दुकानदारों को हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि कीमतों में इतनी तेज बढ़ोतरी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। जब तक सोना-चांदी की दरें स्थिर नहीं होंगी, बाजार में रौनक लौटना मुश्किल है।
सराफा व्यवसायी राजकुमार सोनी के अनुसार, कीमतों में उछाल के चलते ग्राहकों की संख्या लगातार घट रही है और बाजार में मंदी जैसी स्थिति बन गई है।
उधर, ग्राहक भी सकते में हैं। स्थानीय निवासी रागिनी देवी कहती हैं कि कीमत सुनते ही खरीदने का मन टूट जा रहा है। सामान्य परिवारों के लिए अब सोना-चांदी के आभूषण खरीदना आसान नहीं रह गया है। |