संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा)। महोबा में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पिता की तेरहवीं के दिन पुत्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना में दिवंगत का भाई समेत पांच स्वजन भी घायल हो गए। कार्यक्रम स्थल से महज 400 मीटर दूर स्थित मंदिर के पास गालियां दे रहे युवकों का विरोध करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया।
ग्रामीणों ने आरोपितों की बुलेट बाइक व चाकू छीन ली। बाद में पुलिस ने इन्हें अपने कब्जे में लिया। दिवंगत के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजदों समेत छह से सात अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं। 13 दिनों में हुई पिता पुत्र की मौत के चलते स्वजन बदहवास है और गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। मंगलवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा।
थाना अजनर के ग्राम लेवा निवासी सुंदरलाल पुत्र प्यारेलाल खंगार ने बताया कि 19 जनवरी को उसके छोटे भाई स्व. रामकृपाल की तेरहवीं कार्यक्रम में घर पर खाना पीना चल रहा था। इसमें घर, परिवार, रिश्तेदारों के साथ ही गांव के लोग मौजूद थे। देर शाम करीब आठ बजे गांव का ही अजय सिंह यादव व उसका साथी साहब सिंह निवासी ग्राम कनेरा थाना चरखारी, उनके छह से सात साथी घर से करीब 400 मीटर दूर स्थित शंकर जी के मंदिर के पास चौराहे पर गालियां दे रहे थे।
ग्रामीणों के मुताबिक ये लोग नशे में थे। भतीजे 22 वर्षीय विकास पुत्र स्व. रामकृपाल व अनिल ने इन लोगों को गालियां देने से मना किया। सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और चाकुओं से हमला कर दिया। यह देखकर बीच बचाव को वह, विकास का भाई आकाश, बाबू, सुरजन, अजय पुत्र कमलेश निवासी ग्राम जिजौरा थाना ओरछा निवासी मप्र पहुंचे तो इन लोगों ने उन्हें भी पीटा और चाकुओं से हमला कर दिया।
साहब सिंह द्वारा चाकू से विकास को कई जगह गोद दिया गया। जिससे विकास को सीने गर्दन व पेट में गंभीर चोटें आईं। अनिल को भी गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां विकास को मृत घोषित कर दिया गया तो वहीं अनिल को मेडिकल कालेज झांसी रिफर किया गया है। थानाध्यक्ष अजनर सुभाष चंद्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- फिर सवालों के घेरे में IIT Kanpur, 22 दिन के भीतर एक और आत्महत्या; छठवीं मंजिल से छलांग लगाकर PHD छात्र ने दे दी जान
यह भी पढ़ें- Kanpur कुशाग्र हत्याकांड में बड़ा फैसला, ट्यूशन टीचर, उसका प्रेमी और साथी दोषी करार, रोते हुए मां बोली- इन्हें फांसी होनी चाहिए |