संभल के लाडम सराय में लगी आग को बुझाते लोग।
संवाद सहयोगी, जागरण, संभल। कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला लाडम सराय में एक खेत में रखे बांसों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते बांस धू-धू कर जलने लगे। लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
खेत में रखे बांसों में लगी आग, एक लाख का नुकसान
बहजोई रोड स्थित मोहल्ला लाडम सराय निवासी नैनसुख का मोहल्ले में ही एक खेत है, जिसमें खेती के काम आने वाले बांस रखे हुए थे। ये बांस फसल में ठाठ बांधने के लिए उपयोग किए जाते थे। सोमवार की देर रात अचानक खेत से धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बांस जलने लगे।
आग की लपटें देखकर लोगों में खलबली मच गई
धुआं और आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने तुरंत खेत स्वामी नैनसुख को सूचना दी और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। बाल्टियों और पानी की व्यवस्था कर काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से खेत में रखे करीब एक लाख रुपये कीमत के बांस जलकर राख हो गए। |