search
 Forgot password?
 Register now
search

कल छपरा न जाए!, प्रशासन अलर्ट; रेड जोन व नो-ड्रोन फ्लाई जोन घोषित

Chikheang 4 hour(s) ago views 570
  

मुख्यमंत्री के सारण दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट



जागरण संवाददाता, छपरा(सारण)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुधवार (21 जनवरी) को प्रस्तावित सारण जिला दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा कार्यक्रम के तहत छपरा आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा गया है। जिले में चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की चूक न हो।
समृद्धि यात्रा के तहत कल छपरा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के क्रम में बुधवार को छपरा पहुंचेंगे। उनके आगमन से पहले ही जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कार्यक्रम स्थल, मार्ग और आसपास के इलाकों की लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
रेड जोन और नो-ड्रोन फ्लाई जोन घोषित

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री के भ्रमण से जुड़े सभी स्थलों को अस्थायी रेड जोन और नो-ड्रोन फ्लाई जोन घोषित कर दिया है। आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी।
पांच किलोमीटर के दायरे में उड़न उपकरणों पर प्रतिबंध

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री ‘जेड प्लस’ एवं एएसएल श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति हैं। ऐसे में उनके आगमन से जुड़े सभी स्थानों के पांच किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पैरा मोटर, पैरा ग्लाइडर, पावर्ड हैंड ग्लाइडर सहित सभी गैर-पारंपरिक उड़न उपकरणों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध निर्धारित अवधि तक प्रभावी रहेगा।
सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। साथ ही सादी वर्दी में भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी प्रशासन को सौंपी गई

प्रतिबंधात्मक आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण के साथ-साथ छपरा सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर साइनेज लगाने और आम लोगों को स्पष्ट जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
आमजन को नियमों की जानकारी देने के निर्देश

प्रशासन ने यह भी कहा है कि कई बार लोग अनजाने में नियमों का उल्लंघन कर बैठते हैं। इसे देखते हुए लाउडस्पीकर, सूचना पट्ट और अन्य माध्यमों से लोगों को नो-ड्रोन और रेड जोन की जानकारी दी जाएगी। खासकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से जुड़े लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उल्लंघन पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई

अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में ड्रोन रूल्स-2021, भारतीय न्याय संहिता और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
24×7 सक्रिय रहेगा जिला आपदा नियंत्रण कक्ष

मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखा गया है। प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06152-245023 जारी किया है, जिस पर किसी भी आपात सूचना की जानकारी दी जा सकती है। अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) सह प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा को नियंत्रण कक्ष के सुचारू संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रशासन की आमजन से अपील

  

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें। जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। प्रशासन का कहना है कि आमजन के सहयोग से ही मुख्यमंत्री का दौरा शांतिपूर्ण और सफल बनाया जा सकता है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154749

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com