प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस 26 जनवरी से लखनऊ जंक्शन के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन से चलेगी। गोमतीनगर से छूटने के 10 मिनट बाद पुष्पक एक्सप्रेस बादशाहनगर स्टेशन पर रुककर सीधे उन्नाव के लिए रवाना होगी।
ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव न देकर रेलवे ने शहर के बड़े हिस्से के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्टेशन बदलने में अब केवल सात दिन ही बचे हैं, लेकिन रेलवे अब तक ऐशबाग स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस को पांच मिनट का ठहराव देने के लिए कोई निर्णय नहीं ले सका है।
ऐसा तब है जबकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने रेलवे को पत्र भेजकर ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव देने का आग्रह किया है।
एक अप्रैल 1987 को शुरू हुई पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से ही संचालित हो रही है। उस समय लखनऊ जंक्शन के कुल पांच प्लेटफॉर्मों से मीटरगेज (छोटी लाइन) और ब्राडगेज (बड़ी लाइन) की ट्रेनें संचालित होती थीं। रेलवे ने गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के साथ यहां पर लखनऊ जंक्शन की दो ट्रेनें पुष्पक एक्सप्रेस और लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस को 26 जनवरी से शिफ्ट करने के आदेश दे दिए।
इसके तहत पुष्पक एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन से प्रतिदिन रात 8:45 बजे छूटकर बादशाहनगर स्टेशन केवल 10 मिनट बाद ही 8:55 बजे पहुंच जाएगी। यहां से रात नौ बजे ट्रेन के छूटने के बाद ट्रेन का अगला ठहराव रात 10:20 बजे उन्नाव दिया गया है।
ऐसे में रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण पुष्पक एक्सप्रेस को गोमतीनगर से सटे बादशाहनगर स्टेशन पर तो ठहराव दे दिया गया, लेकिन महत्वपूर्ण ऐशबाग स्टेशन पर उसे ठहराव नहीं मिला। इस कारण रायबरेली रोड, कानपुर रोड, पारा, राजाजीपुरम चौक और कैंट सहित आसपास के इलाके के लोगों को ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव न मिलने से मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
उनको बादशाहनगर के जाम से जूझना होगा, वहीं गोमतीनगर की लंबी दूरी तय करना होगा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने भी पुष्पक के ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव का प्रस्ताव जोनल मुख्यालय को भेजा है। |
|