search
 Forgot password?
 Register now
search

हापुड़ में भाजपा नेता ने व्यापारी को चौराहे पर जमकर पीटा, नाली में गिराया; पीछे कुत्ते छोड़ा

Chikheang 3 hour(s) ago views 511
  

हापुड़ में चावल कारोबारी को कोतवाली के पास गिरा-गिराकर पीटा।  



जागरण संवाददाता, हापुड़। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर रविवार शाम को शहर के नामचीन चावल कारोबारी को कोतवाली के पास गिरा-गिराकर पीटा। उनको गंदे पानी की नाली में घसीटा गया और पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस भी तमाशबीन बनी रही।

आरोप है कि पुलिस ने भाजपा नेता से हाथ मिलाया। उसके बाद पुलिस के सामने भी मारपीट की गई। व्यापारी और उसके साथी को घसीटकर आरोपित कालोनी में अंदर ले गए। वहां पर भी मारपीट की गई। बीच-बचाव कराने पर व्यापारी के बेटे को भी जमकर पीटा। उनकी गलती यह थी कि साथ में जा रहे युवक से गाली-गलौंच का विरोध कर दिया था।

हमले में व्यापारी और एक युवक को गंभीर चोट आई हैं। सोमवार को शहर के दर्जनों व्यापारियों ने एसपी से मुलाकात कर कोतवाली पुलिस पर धारा कम करने और आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाया। आरोपितों की गिरफ्तारी 72 घंटे में नहीं होने पर व्यापारियों ने बाजार बंद कर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
यह था मामला

पक्का बाग के रहने वाले मनोज कुमार गर्ग ने एसपी को बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने प्रतिष्ठान से परचित प्रापर्टी डीलर योगेश से मिलने फ्रीगंज रोड पर कचहरी के पास गए थे। वहां पर मौजूद राहुल शर्मा, अमन मोमोज, नितिन शर्मा उर्फ एनडी, अंशुल, सागर व उनके कुछ साथियों ने गाली गलौज शुरू कर दी।

मनोज कुमार गर्ग ने इसका विरोध किया तो आरोपितों मारपीट शुरू कर दी। उनको कालोनी में केले के गोदाम वाली गली में खींचकर ले गए। वहां पर उनके साथ जमकर मारपीट की गई। गंदे पानी की नाली में गिराकर घसीटा गया और उनपर पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया। उनको कुत्ते ने भी काटा। इस दौरान बीच-बचाव को आए उनके पुत्र शुभम गर्ग व उसके दोस्त अमन चौधरी को भी आरोपितों ने बेरहमी से पीटा।

मारपीट में अमन चौधरी के सिर व अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट लगीं, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। वहीं मनोज गर्ग भी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने इसकी सूचना डायल-112 पर पर पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने आरोपित राहुल से हाथ मिलाया। उसके बाद पुलिस के सामने भी मारपीट की गई। इस दौरान व्यापारी का डेढ़ लाख रुपया रखा हुआ थैला भी कहीं पर गिर गया, जाे तलाश करने पर भी नहीं मिला।
यह कैसा कानून का राज

पीड़ित व्यापारी के पक्ष में शहर के विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एकजुट हो गए हैं। व्यापारी नेताओं ललित छावनी वालाें, राजीव गर्ग दतियाना वाले, संजय अग्रवाल, अनुज कुमार, प्रमोद जिंदाल, अनुज गर्ग, सुमित कंसल व मनीश कुमार मक्खन आदि ने सोमवार को उसपी से मुलाकात की।

उन्होंने आरोपितों पर मारपीट के आठ मामले दर्ज होने और उसके बावजूद भी पुलिस का संरक्षण मिलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस घटना से कानून का राज होने के दावे कागजी नजर आ रहे हैं। कोतवाली से सौ मीटर की दूरी पर 27 मिनट तक मारपीट होती है। मौके पर पहुंचने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करती। दर्ज रिपोर्ट में भी धारा कम कर दी जाती हैं। उसके बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है।
युवा मोर्चा का नेता है मुख्य आरोपित

मुख्य आरोपित राहुल भाजपा का नेता है। वह भाजपा में युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष है। राहुल पर पहले भी मारपीट व दबंगई के कई मामले दर्ज हैं। शहर के व्यापारी पहले भी कई बार उसकी शिकायत कर चुके हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष कविता माधरे ने बताया कि राहुल पार्टी का पदाधिकारी है। भाजपा में व्यापारियों का पूरा सम्मान है। किसी हालत में व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अपना काम करेगी। राहुल को नोटिस जारी करने के साथ ही पूरे मामले की जानकारी पार्टी हाईकमान को भेज दी गई है।


व्यापारी नेता पीड़ित के साथ आकर मिले थे। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में पिटाई का वीडियो उपलब्ध कराने की बात कही है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामतने आएंगे, उनके अनुसार सक्षम धाराएं बढ़ाई जाएंगी। पुलिसकर्मियों की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। दो आरोपित आरोपित नितिन शर्मा उर्फ एनडी और अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश को टीम लगाई गई है। - वरुण मिश्रा, सीओ सिटी

यह घटना बेहद निंदनीय है और व्यापारियों को खुली चुनौती है। पुलिस के संरक्षण में पल रही गुंडागर्दी को सहन नहीं किया जाएगा। हमने एसपी से मुलाकात की है। यदि 72 घंटे में सक्षम धारा बढ़ाने के साथ ही सभी आरोपित गिरफ्तार नहीं किए जाते हैं तो व्यापारी बाजार बंद करके धरने पर बैठ जाएंगे। - अशोक बबली, सांसद प्रतिनिधि व वरिष्ठ व्यापारी नेता
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154551

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com