साकची हाथी घोड़ा मंदिर के पास ट्रेलर से टक्कर में टेम्पो चालक की हुई मौत। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। साकची थाना अंतर्गत हाथी घोड़ा मदिंर के पास खड़े एक ट्रेलर से तेज रफ्तार टेंपो के टकरा जाने से टेंपो चालक मानगो पारड़ीह स्थित गुलजार बाग निवासी मोहम्मद फिरोज के रूप में हुई है। जबकि वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक स्टेयरिंग और केबिन के बीच फंस गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति को बाहर निकालकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर काफी देर से सड़क पर खड़ा था और उस पर कोई चेतावनी संकेत या रिफ्लेक्टर नहीं लगाया गया था। तेज रफ्तार में आ रहा टेंपो अंधे मोड़ पर ट्रेलर को समय रहते नहीं देख सका और सीधे उससे टकरा गया।
सूचना पाकर साकची पुलिस व पुलिस पेट्रोलिंग वाहन तत्काल मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया गया। इसके कारण लंबी जाम लग गई थी। किसी तरह पुलिस ने मसक्कत के बाद यातायात सामान्य कराया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रात्रि में खड़े गाड़ी में संकेत जरूर लगाएं
पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की है कि तेज रफ्तार से बचें और यदि वाहन खराब हो जाए तो उसे सड़क किनारे खड़ा कर उचित संकेत अवश्य लगाएं। लापरवाही और जल्दबाजी न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल सकती है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग की पोल खोल कर रख दी है। |
|