LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 1021
बॉर्डर 2 टिकट प्राइस (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 29 साल बाद फिल्म बॉर्डर का सीक्वल यानी बॉर्डर 2 आने वाला है। सनी देओल की इस मल्टी स्टारर फिल्म को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज नजर आ रहा है। फिल्म को लेकर फैंस में जो क्रेज नजर आ रहा है, उसे मद्देनजर रखते हुए 5 दिन पहले इसकी एडवांस बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया गया है।
लेकिन इस बीच जिस मुद्दे ने सबका ध्यान खींचा है, वह बॉर्डर 2 की टिकट की बढ़ती हुई कीमत रहा है। फिल्म की एक टिकट का प्राइस जानकर आपको झटका लगने वाला है।
कितनी है बॉर्डर 2 की टिकट का प्राइस?
सोमवार को मेकर्स की तरफ से बॉर्डर 2 की टिकटों की एडवांस बुकिंग का चालू किया गया। चंद घंटों में इस मूवी की हजारों की संख्या में टिकटों की सेल हो गई है और फिल्म ने एडवांस में करोड़ों की कमाई भी कर ली है। लेकिन इन सबके बीच बॉर्डर 2 की एक टिकट की कीमत 2 हजार रुपये से ज्यादा में बिकी है। मिड डे की खबर के अनुसार मुंबई में मौजूद जियो वर्ल्ड प्लाजा बीकेसी में बॉर्डर 2 की एक टिकट की कीमत 2310 रुपये रही है, जो रिकलाइन सीट्स के लिए है।
यह भी पढ़ें- धुरंधर को धुआं-धुआं कर देगी Border 2! चंद घंटों में एडवांस बुकिंग में कमा डाली भारी-भरकम रकम
फ्राइडे को इस मल्टीप्लेक्स में मूवी के दो शोज हैं, जिनकी टाइमिंग शाम 5:40 और रात 9:45 रहेगी। कमाल की बात ये है कि इतनी महंगी टिकट होने के बावजूद जियो वर्ल्ड प्लाजा में बॉर्डर 2 की टिकटों की बुकिंग ठीकठाक तरीके से चल रही है। ऐसे में बॉर्डर 2 सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर सकती है।
Awaaz har dil tak gayi hai! 🥰
Advance Booking Open Now!
- https://t.co/fMuP9ZRuHR
In cinemas this friday.@iamsunnydeol @Varun_dvn @diljitdosanjh @ahanshetty28 #BhushanKumar #JPDutta @RealNidhiDutta #KrishanKumar @SinghAnurag79 @ShivChanana @binoygandhi @neerajkalyan_24… pic.twitter.com/1OtusO7yOI — T-Series (@TSeries) January 19, 2026
इसके अलावा तुलना की जाए पीवीआर में फिल्म की सबसे कीमत वाली टिकट की तरफ तो वह 340 रुपये तक है। बता दें कि सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर बॉर्डर 2 को 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
इतना हुआ एडवांस कलेक्शन
एडवांस बुकिंंग के पहले दिन बॉर्डर 2 को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब तक इस देशभक्ति फिल्म की 27 हजार 709 टिकटों की सेल हो चुकी है और ब्लॉक सीट्स सहित फिल्म ने एडवांस में 3 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Javed Akhtar ने रिजेक्ट की थी Border 2, पुराने गाने को लेकर मेकर्स पर कसा तंज |
|