deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

क्या है दवा की पत्ती पर बनी लाल रंग की लाइन का मतलब? सिर्फ डिजाइन है छिपा है कोई जरूरी संदेश

cy520520 2025-10-7 19:36:31 views 591

  दवाओं के पीछे क्यों बनी होती है रेड स्ट्रिप? (Picture Courtesy: X/Freepik)





लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आपने ध्यान दिया होगा कि कुछ दवाओं की पट्टी के पीछे लाल रंग की लाइन बनी होती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा क्यों है? ऐसा हर दवा के पीछे तो नहीं होता, तो क्या ये सिर्फ पैकेजिंग का डिजाइन है या इस लाइन का कुछ मतलब (Red Line on Medicine Strip Meaning) भी है? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल, दवा की पत्ती के पीछे बनी लाल रंग की रेखा एक बेहद जरूरी संदेश देती है, लेकिन जानकारी न होने की वजह से लोग अक्सर इसे अनदेखा कर देते हैं। आइए जानें दवाओं के पीछे बनी इस लाल रंग का क्या मतलब है।


क्या है लाल लाइन का मतलब?

इस लाल पट्टी का सीधा और साफ मतलब है कि यह दवा केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही बेची या इस्तेमाल की जा सकती है। यह लाल रेखा फार्मासिस्ट के लिए यह एक सीधी चेतावनी है कि वे डॉक्टर के पर्चे के बिना लाल पट्टी वाली दवाइयां किसी भी ग्राहक को न बेचें। साथ ही, यह आम जनता को चेतावनी देता है कि वे डॉक्टर की सलाह या निर्देश के बिना इन दवाओं को खुद से न लें, न ही किसी और को दें, भले ही लक्षण समान क्यों न हों। ऐसा करने से सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।



You can prevent antibiotic resistance!



A RED LINE on the strip of medicines implies that the medicine should not be consumed without a doctor\“s prescription.#SwasthaBharat #AntibioticResistance pic.twitter.com/zo7SooaiN9— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 10, 2024

एंटीबायोटिक्स और रेजिस्टेंस

लाल लाइन मुख्य रूप से एंटीबायोटिक्स पर पाई जाती है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस के खतरे को कम करना। दरअसल, लोग अक्सर बुखार या जुकाम जैसे हल्के-फुल्के इन्फेक्शन में भी डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक्स खरीद लेते हैं या डॉक्टर द्वारा बताए गए कोर्स को पूरा नहीं करते।



जब एंटीबायोटिक को गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है, तो शरीर के अंदर के बैक्टीरिया पूरी तरह से खत्म नहीं होते। जो बच जाते हैं, वे उस एंटीबायोटिक के खिलाफ रेजिस्टेंट बन जाते हैं। समय के साथ, ये रेजिस्टेंट बैक्टीरिया और मजबूत होकर \“सुपरबग्स\“ का रूप ले लेते हैं। इसके बाद, साधारण एंटीबायोटिक्स उन इन्फेक्शन पर काम करना बंद कर देते हैं, जिससे इलाज मुश्किल हो जाता है और कई बार मरीज की जान को भी खतरा हो सकता है।



दवाओं के पीछे बनी ये लाल लाइन एक तरह की वॉर्निंग है, जिस पर ध्यान देना जरूरी है। दवाओं के साथ की गई लापरवाही सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।

यह भी पढ़ें- कभी सोचा है प्लास्टिक स्टूल या कुर्सियों में क्यों होते हैं छेद? वजह जानकर आप भी कहेंगे \“वाह\“

यह भी पढ़ें- कीबोर्ड पर आगे-पीछे क्यों लिखे होते हैं अक्षर, क्या है ये QWERTY की पहेली?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68559