deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

28 साल पुराना Bobby Deol का ट्रेंडिंग गाना निकला कॉपी, जापानी एल्बम की धुन सुनकर बोलेंगे बाप रे बाप?

Chikheang 2025-9-25 01:43:41 views 725

  कॉपी है बॉबी देओल के गाने \“दुनिया हसीनों का मेला\“ गाने की धुन/ फोटो- Youtube





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में अपनी सेकंड पारी में बॉबी देओल एक के बाद एक कमाल कर रहे हैं। हीरो के रूप में उन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिला ही, लेकिन विलेन के रूप में भी लोग उन्हें जमकर सराह रहे हैं। एनिमल और साउथ फिल्मों के बाद इन दिनों वह आर्यन खान (Aryan Khan) की डेब्यू वेब सीरीज \“द बैड्स ऑफ बॉलीवुड\“ में नजर आ रहे हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर प्रसारित इस बॉलीवुड ड्रामा सीरीज में अजय तलवार का किरदार निभा रहे बॉबी देओल के 90 के उस दौर को भी दिखाया गया है, जहां काजोल और मनीषा कोइराला स्टारर गुप्त फिल्म में उन्होंने \“दुनिया हसीनों का मेला\“ पर डांस किया था। गुप्त फिल्म का ये पार्टी सॉन्ग इस वक्त ट्रेंडिंग बना हुआ है। जिस गाने पर इस वक्त लाखों लोग बॉबी देओल की तरह झूम रहे हैं, क्या आपको पता है कि इस गाने की धुन जापानी  सॉन्ग से कॉपी की गई है।  


इस जापानी गाने से ली गई \“दुनिया हसीनों का मेला\“ की धुन

बॉबी देओल और काजोल की साइकोलॉजिकल ड्रामा की रिलीज से 7 साल पहले ये जापानी सिंगर्स ने ये धुन तैयार कर दी थी। IMDB की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1997 में फिल्म \“गुप्त\“ में फिल्माया गया गाना \“दुनिया हसीनों का मेला\“ गाने की धुन जापानी गाने \“कोजिकी\“ से लिया गया है, जो 1990 में रिलीज हुआ था।  



यह भी पढ़ें- 28 साल बाद Bobby Deol के इस पॉपुलर गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड, इतने व्यूज के साथ 4 दिन में मचाया Youtube पर गदर

Coldplay concert scandal,Astronomi affair,CEO Andy Byran,HR Head Kristin Cabot,viral video,executive resignation,secret affair,Seattle concert,husbands girlfriend,corporate scandal


credit- Kitaro

90 के दशक में इस गाने को जापानी कलाकार कितारो ने गाया था, जो एल्बम \“कोजिकी\“ का है। अगर आप ओरिजिनल जापानी गाने की बांसुरी और अन्य म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को सुनकर बॉबी देओल की फिल्म का गाना सुनेंगे तो उसमें आपको काफी सिमिलैरिटी दिखाई देंगी। संगीतकार विजू शाह ने इस गाने के संगीत के लिए किटारो के \“मात्सुरी\“ गीत से इंस्पायर होकर ये बॉलीवुड गाना बनाया था। गाने के लिरिक्स कॉपी नहीं हैं, लेकिन इसकी धुन जापानी गाने से काफी मिलती जुलती है।  



credit- Shemaroo Filmi Gaane

दुनिया हसीनों को मेला Youtube पर बन चुका है ट्रेंडिंग

ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म की धुन किसी विदेशी गाने से मिलती जुलती है। इससे पहले भी कई मेकर्स पर गाना कॉपी करने के आरोप बॉलीवुड में लगते रहे हैं। फिलहाल द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आने के बाद एक बार फिर से बॉबी देओल का ये गाना लोगों की जुबान पर आ गया है, इसे 5 मिलियन से ज्यादा Youtube पर व्यूज मिल चुके हैं।  



आर्यन खान की सीरीज में गुप्त फिल्म के इस गाने को फिल्माते हुए ओरिजिनल जूनियर आर्टिस्ट की जगह मोना सिंह को डाल दिया गया था, जिसका अजय तलवार के साथ अफेयर दिखाया गया है।  

यह भी पढ़ें- 28 साल बाद ट्रेंड में लौटा Bobby Deol का आइकॉनिक सॉन्ग, इस वजह से बना चर्चा का विषय
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
82921