search
 Forgot password?
 Register now
search

Gurugram incident: ऐप पर टास्क पूरा न होने पर युवक ने गाय को खिलाए चिकन मोमोज, हिंदू संगठनों ने जमकर की पिटाई

Chikheang 2025-12-10 15:47:23 views 1242
Gurugram incident: हरियाणा के गरुग्राम में एक 28 वर्षीय युवक को लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कथित तौर पर एक गाय को चिकन मोमो खिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद गुस्साए बजरंग दल के सदस्यों ने उसे जमकर पीटा, सड़कों पर घुमाया और फिर FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में उसे बेल मिल गई। बता दें कि युवक का नाम ऋतिक है और वह गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी का रहने वाला है।



यह विवाद रविवार को शुरू हुआ, जब ऋतिक नाम का युवक प्रिज्म ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। वीडियो में उसने बताया कि मोमो की पूरी प्लेट खत्म करने का उसे टास्क मिला था, जब वह टास्क नहीं पूरा कर पाया तो उसने चिकन मोमो गाय को खिला दिया। बता दें कि उसने वीडियो में ये कन्फर्म किया है कि यह चिकन मोमो है।



ऋतिक की पोस्ट चमन खटाना के हैंडल से ऑनलाइन खूब शेयर की गई, जो खुद को बजरंग दल का सदस्य बताता है। इस पोस्ट ने स्थानीय गौ संरक्षण समूहों का ध्यान तुरंत आकर्षित कर लिया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/goa-nightclub-fire-police-detain-birch-by-romeo-lane-co-owner-ajay-gupta-interpol-issues-blue-corner-notice-against-luthra-article-2306606.html]Goa Nightclub Fire: नाइट क्लब का को-ओनर अजय गुप्ता दिल्ली से गिरफ्तार, इंटरपोल ने लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ जारी किया \“ब्लू कॉर्नर नोटिस\“
अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 9:28 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/amid-the-indigo-crisis-passengers-on-the-railway-special-trains-have-had-mixed-reactions-some-trains-were-half-empty-others-overloaded-article-2306476.html]IndiGo flight cancellations: इंडिगो संकट के बीच रेलवे की स्पेशल ट्रेनों पर यात्रियों का आया मिक्स्ड रिएक्शन, कुछ ट्रेनें रहीं आधी खाली, आधी ओवरलोड!
अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 8:32 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-aqi-drops-269-but-is-the-air-safe-yet-capital-still-choking-on-toxic-smog-article-2306449.html]Delhi AQI: दिल्ली का AQI थोड़ा गिरा, लेकिन हवा अब भी खराब! राजधानी पर छाया हुआ है \“जहरीले धुंध\“ का साया
अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 7:39 AM

सोमवार को खटाना और उसके साथी ऋतिक के घर पहुंचे और उसके पिता के साथ हुई झड़प का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। एक वीडियो में खटाना ऋतिक के पिता से माफी मांगने और उन्हें पीटने की धमकी देते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद ऋतिक को उसके पिता के साथ बाहर लाया गया, सड़क पर घुमाया गया और कैमरे के सामने उससे घटना के बारे में पूछताछ की गई।



इस झड़प के दौरान, समूह ने उनसे लाइव वीडियो बनाने के लिए मिलने वाले धन के स्रोत के बारे में भी सवाल किया।



SHO ने दी जानकारी



सेक्टर 56 थाने के SHO ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसे बेल मिल गई। उसके खिलाफ पशु को अनहाइजीनिक वस्तु खिलाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने की धराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।



यह भी पढ़ें: IndiGo flight cancellations: इंडिगो संकट के बीच रेलवे की स्पेशल ट्रेनों पर यात्रियों का आया मिक्स्ड रिएक्शन, कुछ ट्रेनें रहीं आधी खाली, आधी ओवरलोड!
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157130

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com