उत्तर प्रदेश 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा। यह प्रधानमंत्री मोदी के 30 ट्रिलियन डॉलर के ‘विकसित भारत’ के सपने का एक-पांचवां हिस्सा होगा। यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कही। उन्होंने ये बात CNBC-TV18 और Moneycontrol के UP Tech Next समिट में कही। अवनीश अवस्थी ने बताया कि ‘विकसित भारत’ का मतलब है कि साल 2047 तक देश की अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर की होनी चाहिए। इसी हिसाब से यूपी को 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना होगा।
अवस्थी ने कहा कि यूपी ने पिछले कुछ सालों में बहुत तेज तरक्की की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1 लाख रुपए से भी ज्यादा हो गई है। 2017 में प्रति व्यक्ति आय 45,000–50,000 रुपए के बीच थी, जो 2025 में बढ़कर 1.2 लाख रुपए हो गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य वर्तमान 15% की नॉमिनल ग्रोथ को बढ़ाकर 20% करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/up-tech-next-summit-move-to-make-up-semiconductor-hub-will-usher-in-digital-revolution-minister-of-state-jps-rathore-article-2299905.html]UP Tech Next Summit: यूपी को सेमीकंडक्टर हब बनाने के कदम से आएगी \“डिजिटल क्रांति\“: राज्य मंत्री जेपीएस राठौर अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 8:15 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/up-tech-next-summit-malini-awasthi-wins-hearts-sings-a-song-for-husband-avnish-awasthi-on-their-wedding-anniversary-article-2299898.html]UP Tech Next Summit: मालिनी अवस्थी ने जीत लिया दिल, शादी की सालगिरह पर पति अवनीश अवस्थी के लिए गाया गाना अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 7:47 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/trends/hardik-pandya-and-mahieka-sharma-about-to-get-married-viral-video-sparks-engagement-buzz-article-2299888.html]Hardik Pandya-Mahieka Sharma: क्या हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा करने वाले हैं शादी? वायरल वीडियो से सगाई की चर्चा तेज अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 8:01 PM
उन्होंने जोर दिया कि टूरिज्म सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल यूपी में 100 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट के आने की उम्मीद है। अब राज्य को IT और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्रों में और मेहनत करनी होगी।
HCL–Foxconn प्रोजेक्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही जमीन पर काम शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि यूपी के पास देश का सबसे बड़ा बजट है, जो 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसमें से 2 लाख करोड़ रुपए कैपिटल बजट है। साथ ही राज्य के पास 55,000–60,000 करोड़ रुपए का सरप्लस बजट भी है।
उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य ऐसी नीतियां लाएगा, जिसमें निजी कंपनियों से जमीन का पैसा शुरुआत में नहीं लिया जाएगा। जैसे-जैसे प्रोजेक्ट मुनाफे में जाएगा, तब जमीन का लीज रेंट लिया जाएगा।
UP Tech Next Summit: मालिनी अवस्थी ने जीत लिया दिल, शादी की सालगिरह पर पति अवनीश अवस्थी के लिए गाया गाना |