जवाहर नवोदय विद्यालय। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण रामपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा का आयोजन जिलेभर के सात केंद्रों पर 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से होगा। 80 सीटों के लिए 2377 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सात परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को देंगे परीक्षा, केंद्रों का हुआ निर्धारण
जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छह में 80 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। प्रवेश के लिए 2377 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। जिलेभर में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जिले के सभी ब्लॉक में केंद्र बनाया गया है। परीक्षा देने के लिए बच्चों को 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जाएगी।
प्रवेश पत्र ऑनलाइन करने होंगे डाउनलोड
रामपुर। विभाग ने प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी हो गए हैं। प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र का नाम भी लिखा होगा। अभिभावकhttps://linkprotect.cudasvc.com/url?a=https://navoday.gov.in&c=E,1,KYol2a4kqbBuxkK4cJKgKIH6QExPW_SCNDRXKgrc7J5SUPGRKpKnxWGmiKNInmyNQo9sTn0pXhTN_DUdCH5Ui3wZjlmYsWe_TlmMSl9S9a3k&typo=1 पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
कहां कितने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
बिलासपुर 334
मिलक प्रथम 233
मिलक द्वितीय 349
शाहबाद - 314
चमरौआ- 408
सैदनगर-328
स्वार -411
इन परीक्षा केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा
- डीएवी इंटर कॉलेज बिलासपुर
- राजकीय र्मुतजा इंटर कॉलेज रामपुर
- राजकीय इंटर कॉलेज मिलक
- रेश्म प्यारी बालिका इंटर कॉलेज मिलक
- राजकीय रज़ा इंटर कॉलेज रामपुर
- राजकीय इंटर कॉलेज शाहबाद
- राजकीय इंटर कॉलेज स्वार
जिले में सात परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रत्येक केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से लेस किया गया है। सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। करन सिंह, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, किरा, रामपुर |