Noida: नोएडा से एक बड़े धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां पर सेक्टर 43 के रहने वाले एक बिल्डर से साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन स्टोर चेन में निवेश कराने के नाम पर 60 लाख रुपये ठग लिए। मुनाफे समेत पूरी रकम नहीं निकलने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पीड़ित ने पुलिस को दी जानकारी
पीड़ित बिल्डर (मनोज) ने पुलिस को बताया कि 20 अगस्त को फेसबुक के जरिए उसका संपर्क माही नाम की महिला ठग से हुआ। इसके बाद दोनों की व्हाट्सऐप पर बात होने लगी। ठग ने ऑनलाइन स्टोर से जुड़कर खुद कारोबार करने और 15-20 प्रतिशत तक लाभ होने की जानकारी दी। ठग महिला ने मनोज को भी अपनी गारंटी पर कारोबार करने के लिए तैयार कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि ठगों ने आरबीआई के मेल का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि जो रकम ट्रांसफर की गई है। वह गलत तरीके से कमाया अवैध धन है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/raisen-accused-of-raping-a-6-year-old-girl-shot-by-police-while-fleeing-article-2296024.html]Raisen: 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी का एनकाउंटर, भागने के दौरान पुलिस ने मारी गोली अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 8:58 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/karnataka-congress-crisis-kharge-rahul-meets-amid-siddaramaiah-vs-dk-shivakumar-row-conflict-over-promise-article-2295938.html]Siddaramaiah vs DK Shivakumar: कर्नाटक में सीएम को लेकर खींचतान तेज, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच \“वचन\“ को लेकर टकराव अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 8:16 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-aqi-level-today-air-quality-remains-very-poor-for-the-15th-consecutive-day-aqi-in-the-capital-rising-to-377-article-2295888.html]Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा लगातार 15वें दिन भी \“बेहद खराब\“, राजधानी में AQI बढ़कर 377 हुआ अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 7:45 AM
पहली बार 20 प्रतिशत का हुआ लाभ
पीड़ित ने ठग के कहने पर विश शॉप नाम के स्टोर पर बल्क में माल खरीदना शुरू कर दिया और 24 घंटे में ही ऑनलाइन माल बेच भी दिया। पहली ही डील पर मनोज को 20 प्रतिशत का लाभ हुआ। रकम बैंक में खाते में ट्रांसफर होने पर मनोज का विश्वास बढ़ने लगा। जिस वजह से मनोज ने 24 नवंबर तक 22 बार में 60 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब जालसाजों द्वारा डाउनलोड कराए गए एप पर 1.10 करोड़ रुपये दिखने लगे तो मनोज ने मुनाफे समेत रकम निकालने का आवेदन किया। ठगों ने कर के रूप में 11 लाख जमा कराने को बोला। मनोज के रकम जमा नहीं करने पर ठगों ने यूएस सरकार द्वारा एप खाता बंद करने की बात कहकर डराया।
ठगों ने खुद भी 8 लाख रुपये जमा करने की बात कही
ठगों ने बिल्डर से खुद भी 11 लाख में से आठ लाख रुपये जमा करने की बात कही, लेकिन शक होने पर मनोज ने रकम नहीं दी तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने NCRP पोर्टल और साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज कराया।
अधिकारी ने दी जानकारी
ADCP साइबर शैव्या गोयल ने जानकारी दी की एक पीड़ित ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है। जिसकी हम गहनता से जांच कर रहे हैं। साथ ही ठगी में संलिप्त बैंक खातों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
इन बैंक के खातों में ट्रांसफर हुई रकम
मनोज के मुताबिक ठगों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, IDBI, यूको, यश बैंक, एक्सिस बैंक, केरला ग्रामीण बैंक, बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के खातों में रकम को ट्रांसफर कराया।
यह भी पढ़ें: अजित पवार का बड़ा दावा, बोले- मुंबई की वोटर लिस्ट में 11 लाख नाम फर्जी |