पानीपत: बुजुर्ग को अचानक आया चक्कर। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, पानीपत। पानीपत पीपल वाली मंडी में 70 वर्षीय बुजुर्ग को चक्कर आने के बाद अचानक जमीन पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नंदलाल के रूप में हुई है जोकि नेपाल का रहने वाला है। यहां पर जिंदल फैक्ट्री में चौकीदार का काम करता था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उसके साथी ने बताया कि वह सर्दी के कपड़े खरीदने के लिए मंडी में आया था। वह मंडी पहुंचा और जैसे ही कपड़े खरीदने के लिए रेहड़ी के पास गया तो उसको अचानक चक्कर आ गया और वैसे जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। |