Deepti Chaurasia Suicide: देश की मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू ने की आत्महत्या कर ली है। कमल किशोर के पुत्र हरप्रीत चौरसिया की 40 वर्षीय पत्नी दीप्ति चौरसिया ने मंगलवार शाम को दिल्ली स्थित अपने आवास पर जान दे दी। दीप्ति का शव चुनरी से लटका हुआ पाया गया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि इसमें किसी पर सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन दीप्ति के परिजन पुलिस से आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।
दो शादियों को लेकर था पारिवारिक विवाद!
दीप्ति चौरसिया की शादी हरप्रीत चौरसिया से वर्ष 2010 में हुई थी, और उनका एक 14 वर्षीय बेटा है। सूत्रों के अनुसार, हरप्रीत चौरसिया ने कथित तौर पर दो शादियां कर रखी हैं। बताया जा रहा है कि उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं। फिलहाल वसंत विहार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट में लिखी गई बातों या किसी के नाम का खुलासा करने से फिलहाल इनकार कर दिया है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/west-bengal-sir-around-14-lakh-sir-enumeration-form-have-not-been-returned-to-blo-protest-article-2294145.html]West Bengal SIR: पश्चिम बंगाल में करीब 14 लाख SIR फॉर्म अब तक नहीं हुए वापस जमा! अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 12:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rabri-devi-tej-pratap-yadav-asked-to-vacate-govt-bungalows-rjd-cries-vendetta-article-2294052.html]Rabri Devi: राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को सरकारी बंगले खाली करने का मिला ऑर्डर, RJD ने बताया \“राजनीतिक प्रतिशोध\“ अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 12:51 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/lawrence-jacket-trend-sweeps-rajasthan-police-take-action-arrest-three-article-2294013.html]राजस्थान में छाया “लॉरेंस जैकेट” ट्रेंड, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, तीन लोग गिरफ्तार अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 11:25 AM
हजारों करोड़ों का है कारोबार
कमला पसंद गुटखा कारोबार की जड़ें कानपुर से जुड़ी हुई हैं। इसके संस्थापक कमला कांत चौरसिया ने 40-45 साल पहले कानपुर के फीलखाना मोहल्ले में एक गुमटी से खुला पान मसाला बेचना शुरू किया था। यह कारोबार 1980-85 के दौरान घर पर पान मसाला बनाने से शुरू हुआ था और आज केपी समूह और कमला कांत कंपनी के पास इसका मालिकाना हक है, जिसका अरबों रुपये का टर्नओवर है। बाजार विश्लेषक कंपनी के अनुसार, देश में पान मसाला का कारोबार करीब ₹46,882 करोड़ का है, जिसमें कमला पसंद की बाजार पूंजीकरण ₹3 हजार करोड़ से अधिक है।
यह कारोबार कानपुर, दिल्ली से लेकर कोलकाता और मुंबई तक फैला हुआ है। केपी ग्रुप ही कमला पसंद पान मसाला बनाने वाली मूल कंपनी है और कमला कांत कंपनी एलएलपी के पास ब्रांड का ट्रेडमार्क है। |