फेरों से पहले पहुंचकर पुलिस ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, आगरा। बरात लेकर आया दूल्हा मंडप में फेरों की तैयारी में था। महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं। इसी दौरान मंगलवार रात सवा दस बजे दरवाजे पर पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम पहुंच गई।
दुल्हन की आयु से संबधित प्रपत्र मांगे तो स्वजन पेश नहीं कर सके। दुल्हन से बातचीत और आधार कार्ड में आयु 17 वर्ष होने पर शादी रोक दी गई। दूल्हे को बरात के साथ दरवाजे से लौटना पड़ा।
चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर मंगलवार रात आठ बजे जगदीशपुरा क्षेत्र में किशोरी की शादी होने की सूचना दी गई। कालर द्वारा लगातार फोन करते हुए नाबालिग की शादी रुकवाने को कहा गया। जिस पर चाइल्ड लाइन की टीम जगदीशपुरा थाने पहुंची। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस टीम को साथ लेकर दुल्हन के घर पहुंची तो वहां बरात आ चुकी थी। मंडप में बैठी दुल्हन के फेरों की तैयारी चल रही थी। पुलिस को देख बरात और घरातियों में अफरातफरी मच गई।
दुल्हन के स्वजन का कहना था कि लड़की बालिग है। जिस पर उनसे आयु संबंधी कागज मांगे तो वह पेश नहीं कर सके। दुल्हन से बातचीत करने पर उसने अपना आधार कार्ड दिखाया। जिसमें वह 17 वर्ष की थी। दूल्हे काे समझाया गया कि लडकी नाबालिग है, शादी करने पर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
जिस पर वह बरात लेकर अलीगढ़ लौट गया। चाइल्ड लाइन के समन्वयक बीके गौतम ने बताया कि लड़की को बुधवार को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। स्वजन द्वारा प्रपत्र प्रस्तुत करने पर उनसे बांड भरवाकर लड़की को उनके सिपुर्द कर दिया जाएगा |