रामपाल हत्याकांड का पांचवा हत्यारोपित भी जेल भेजा।- सांकेतिक तस्वीर  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, अमरोहा रजबपुर। बच्चों के विवाद में किसान की पीट कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहा पांचवा आरोपित भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि पुलिस इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
मंगलवार रात को रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव बावनपुरा माफी में बच्चों के विवाद में किसान रामपाल सिंह की पीट कर हत्या कर दी गई थी। जबकि इस मामले में रामपाल सिंह के भाई जयप्रकाश, सोमपाल व धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में जयप्रकाश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित रवि, श्रवण, राहुल, बलवीर और विकास के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी।  
 
firojpur-state,Drug smuggler arrested with heroin, drug money, mobile and SIM card,Drug smuggler arrested,Heroin seizure,Drug money recovered,Firozpur drug bust,NDPS Act,Punjab drug trafficking,Swarn Singh arrest,Drug smuggling operation,Mobile SIM cards,Crime news Firozpur,Punjab news     
 
सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात है तथा स्वजन ने बुधवार को मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। पुलिस ने बुधवार को ही बलवीर, रवि, श्रवण व राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पांचवे आरोपित विकास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। गुरुवार को विकास को भी गिरफ्तार लिया गया। थानाध्यक्ष कोमल तोमर ने बताया कि पांचवे आरोपित विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  
 
  
 
यह भी पढ़ें- यूपी ग्रामीण बैंक की 126 शाखाओं में लेनदेन कार्य ठप, 10 लाख ग्राहकों पर पड़ा बड़ा असर  
 
  
 
   |