फिरोजपुर में हेरोइन और ड्रग मनी के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार।
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। जिला फिरोजपुर पुलिस ने नशा विरोधी मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर 1 नशा तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से हेरोईन, ड्रग मन्नी, मोबाईल व विभिन्न कंपनी की सिम कार्ड बरामद कर उसके खिलाफ थाना ममदोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी देते हुए थाना ममदोट के इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गश्त व चैकिंग के दौरान बस अड्डा गांव वरियाम वाला के नजदीक उन्हें सूचना मिली थी कि नशा तस्कर स्वर्ण सिंह उर्फ धन्ना पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव पीर ईस्माईल खां हेरोईन बेचने का आदी है।
new-delhi-city-general,POCSO Act misuse,New Delhi City news,child protection laws,high court reprimand,domestic dispute,false accusation,judicial process abuse,Delhi Legal Services Authority,revenge filing,minor girl exploitation,Delhi news
वह अब भी टी प्वाईंट ममदोट से एफएफ रोड को जाती सड़क पर गांव खाई फेमे की को जाती लिंक रोड पर हेरोईन की डिलीवरी के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर नशा तस्कर स्वर्ण सिंह को गिफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 61 ग्राम हेरोईन, 1 लाख 90 हजार 250 रुपये ड्रग मन्नी, 1 मोबाईल व 26 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए हैं।
मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस की ओर से आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई की जा रही हैं। वहीं, इस संबंधी एसएसपी फिरोजपुर भूपिंद्र सिंह सिधू ने किा पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए तस्कर से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि वह उक्त हेरोईन कहां से लेकर आया था और उसने आगे कहां डिलिवर करनी थी। उन्होंने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। वहीं, इस मामलें में अभी ओर भी अह्म सुराग हाथ लगने की संभावना है ।
 |