महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के काफिले की एक गाड़ी से हुए हादसे में घायल महिला की मौत हो गई। यह दुर्घटना 22 नवंबर को बीड जिले के धारूर तहसील में तेलगांव–धारूर रोड पर हुई थी। पुलिस के मुताबिक, अजीत पवार जालना के परतूर से लातूर के औसा जा रहे थे। उसी दौरान उनके काफिले में शामिल फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। बाइक पर एक दंपति और उनकी दो नाबालिग बेटियां सवार थीं।
पति और दो बेटियों का अस्पतला में चल रहा इलाज
हादसे के बाद चारों को तुरंत धारूर के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लातूर के सह्याद्री अस्पताल में शिफ्ट किया गया। अधिकारियों ने बताया कि महिला कुसुम की हालत बेहद गंभीर थी और मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके पति और दो बेटियां अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है। पुलिस ने फायर ब्रिगेड वाहन के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
लातूर जाते समय हुआ था बड़ा हादसा
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/karnataka-congress-crisis-congress-high-command-should-immediately-put-an-end-to-the-confusion-says-siddaramaiah-article-2293430.html]Karnataka Congress Crisis: \“कांग्रेस हाईकमान भ्रम पर तुरंत विराम लगाए\“; कर्नाटक सीएम बदलने की अटकलों पर सिद्धारमैया की दो टूक अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 4:44 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/punjab-completely-banned-sale-of-meat-alcohol-tobacco-in-3-new-holy-cities-talwandi-sabo-golden-temple-anandpur-sahib-article-2293361.html]पंजाब के 3 नए पवित्र शहरों में मीट, शराब और तंबाकू की बिक्री पर लगा पूरी तरह बैन, कौनसे हैं ये शहर? अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 5:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mamata-banerjee-says-will-shake-the-foundation-of-bjp-all-over-india-west-bengal-cm-warning-on-sir-controversy-article-2293327.html]West Bengal SIR News: \“पूरे भारत में BJP की नींव हिला दूंगी\“; बंगाल में SIR विवाद पर ममता बनर्जी की बड़ी चेतावनी अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 4:20 PM
22 नवंबर को लातूर जाते समय बीड़ जिले में काफिले की फायर ब्रिगेड गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई और सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से तेज टक्कर हो गई थी। इस दुर्घटना में पति-पत्नी सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई।अजीत पवार धारूर होते हुए लातूर में एक कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने माजलगांव में स्थानीय चुनाव तैयारियों का भी जायज़ा लिया था। जैसे ही काफिला आगे बढ़ा, धुनकावाड़ फाटा के पास यह दुर्घटना हो गई।
दोपहर करीब 2 बजे हुए हादसे में फायर ब्रिगेड की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मुड़ी और उसी वक्त सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई। बाइक पर पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे सवार थे। दोनों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि बच्चे भी घायल हुए थे। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था। |