deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

धर्मेंद्र ने नैनीताल में की थी इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग, कहा था- लोगों के दिलों से खौफ मिटाने आया हूंं

deltin33 The day before yesterday 18:37 views 1022

  



रमेश चंद्रा, नैनीताल। बॉलीवुड का वो सितारा, जो आज भी नैनीताल के लोगों के दिलों में राज करता है। ही मैन के नाम से अलग पहचान बनाने वाला धर्मेंद्र का वह दमदार डायलॉग आज भी लोगों को याद है, जो उसने फिल्म हुकूमत में बोला था कि मैं यहां शांति नगर के लोगों के दिलों से डेबीडियन का खौफ मिटाने आया हूं। इस फिल्म में नैनीताल का नाम शांति नगर रखा गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

नैनीताल समेत नजदीकी अन्य स्थलों में महीनेभर फिल्म हुकूमत की शूटिंग हुई थी। बॉलीवुड के सुनहरे दौर में यह एक ऐसी फिल्म थी, जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाई थी, बल्कि नैनीताल लोकेशन की खूबसूरती को भी अमर कर दिया था।

वर्ष 1984 में हुकूमत की शूटिंग नैनीताल में हुई थी और 1987 में रिलीज के साथ सुपरहिट हुई थी। निर्देशक अनिल शर्मा की यह एक्शन ड्रामा धर्मेंद्र के करियर की बड़ी हिट्स फिल्मों में एक थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ 11 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म में धर्मेंद्र एसपी अर्जुन सिंह एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो अपराधियों के खिलाफ जंग लड़ता है। नैनीताल की झीलों और पहाड़ों के बीच यह संघर्ष दर्शकों को रोमांचित करता है। हुकूमत की शूटिंग नैनी झील के किनारे, मल्लीताल फील्ड, माल रोड, कलैक्ट्रेट समेत भवाली, भीमताल और रानीखेत में हुई थी।

नैनीताल के शांत, ठंडा वातावरण फिल्म की हिंसक कहानी से बिल्कुल उलट था, लेकिन पटकथा लेखकों ने इसे इतनी खूबसूरती से बुना कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। फिल्म की पूरी यूनिट नैनीताल क्लब में ठहरी हुई थी। फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा प्रेम चोपड़ा, सदाशिव अमरापुरकर, जोगिंदर, सुधीर, शम्मी कपूर राजेंद्र कुमार और स्वप्ना थी।

नैनीताल के स्थानीय लोग धर्मेंद्र की दीर्घायु की कामना करते हुए कहते हैं कि धर्मेंद्र जितने सहज थे उतना ही l ग्राउंडेड थे। शूटिंग के दौरान उनका अंदाज निराला हुआ करता था। शॉर्ट ओके होते ही प्रशंसकों के बीच घुल मिलजाना उन्हें ऑटोग्राफ देना और फोटो खिंचवाने में कंजूसी नहीं करते थे।

  


मालरोड धर्मेंद्र की सर्वाधिक पसंदीदा जगह थी, वह अक्सर स्थानीय लोगों से साथ मालरोड की सैर करते नजर आए।

-पुष्कर सिंह बिष्ट


  


शूटिंग देखने के लिए मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर उमड़ी भीड़ से छत ही टूट गई। तब धर्मेंद्र ने पूछा भी था कि किसी को चोट तो नहीं लगी।

-वीरेंद्र सिंह बिष्ट

मल्लीताल फील्ड में शूटिंग देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। शूटिंग में अभिनेता सुधीर का सिर मुडवाकर जूतों की माला पहनाई गई थी।

-चंदर सिंह

शूटिंग एक दृश्य में एक जूलूस निकाला गया था। भारी भीड़ जमा हुई थी और मात्र आठ वर्ष का होने के बावजूद वह खुद भी इस दृश्य का हिस्सा बनना चाहते थे।

-तरन राज


धर्मेंद्र का फैन होने के कारण शूटिंग देखना नहीं छोड़ा था और नैनीताल समेत भवाली और भीमताल में शूटिंग देखने पहुंच जाता था। वास्तव में वह दौर गजब का था और धर्मेंद्र सिर्फ रील ही नहीं बल्कि रियल हीरो बन गए थे।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1610K

Credits

administrator

Credits
169361