झाड़ियों में छिप कर नशा करते दो गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जिला पुलिस ने झाड़ियों में छिप कर हेरोइन का नशा करते दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर के एएसआइ सतिंदरपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे।
इस दौरान टी प्वाइंट सुआ पुली लिंक रोड बब्बरी से अली निवासी प्रेम नगर को झाड़ियों में छिप कर नशे का सेवन करते काबू किया गया।
वहीं, थाना धारीवाल के एएसआइ रणजीत सिंह ने मिल ग्राऊंड धारीवाल से किशोर निवासी फत्तेनंगल को पकड़ा। दोनों से सिल्वर पेपर, लाइटर और दस रुपये का नोट बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |