search
 Forgot password?
 Register now
search

सामने आई गुरुओं के अपमान से जुड़ी वीडियो की FSL रिपोर्ट, विजेंद्र गुप्ता बोले - माफी मांग लें आतिशी

cy520520 1 hour(s) ago views 1015
  

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी से संबंदित वीडियो की फोरेंसिक रिपोर्ट साझा की। फाइल फोटो



राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता द्वारा नेता प्रतिपक्ष आतिशी से संबंधित वीडियो की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर कहा कि इस वीडियो की फोरेंसिक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। आतिशी द्वारा जो सदन में बोला गया है वही वीडियो में है और उसमें गुरुओं के अपमान का जिक्र है।

विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि शीतकालीन सत्र में नेता प्रतिपक्ष के बयान को लेकर जब विवाद बढ़ा था, जिसमें उन पर सिख धर्म गुरुओं का अपमान करने का आरोप है। इसके बाद उन्होंने सदन को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से चलने के लिहाज से विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों को अपने चैंबर में बुलाया और दोनों लोगों से उनकी राय जानी।

जिसमें विपक्ष ने मांग की कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी के वीडियो की फोरेंसिक जांच होनी चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि इस पर सत्तापक्ष ने भी मुहर लगा दी और वीडियो फारेंसिंक जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा जांच के बाद जो रिपोर्ट आई है उसमें साफ है कि वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।
मिलकर माफी मांगें आतिशी - विजेंद्र गुप्ता

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी उनसे विधानसभा आकर मिलें और गुरुओं के अपमान के लिए माफी मांग लें,कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सदन उन्हें माफ कर देगा। अध्यक्ष ने कहा कि वह उन्हें अपनी तरफ से उन्हें एक मौका और दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सेना के शौर्य संग कर्तव्य पथ पर पहली बार \“बैक्ट्रियन ऊंट\“, गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल की अनदेखी तस्वीरें

इससे पहले भी उनसे सदन के दौरान भी आकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कई बार कह चुके हैं। मगर वह अपना बयान देने के बाद सदन में नहीं आईं, उल्टे पंजाब सरकार के संसाधनों का गलत उपयोग कर दिल्ली विधानसभा की संपत्ति उस वीडियो की जांच करा लेने का दावा किया गया और आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा पर एफआइआर भी दर्ज करा दी गई।

अध्यक्ष ने कहा कि अगर आतिशी अभी भी गुरुओं के अपमान के इस कृत्य के लिए सदन से माफी नहीं मानती हैं तो इस कृत्य के लिए विधानसभा आगे की कार्यवाही शुरू करेगी।
आतिशी ने गुरु शब्द का इस्तेमाल किया

यह पूछे जाने पर कि आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि आतिशी के पंजाब सरकार द्वारा कराई गई फॉरेंसिक जांच में फोरेंसिक जांच में यह बात सामने आई है कि आतिशी ने अपने बयान में गुरु शब्द का उपयोग नहीं किया है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास जो वीडियो है और सदन में जो बोला गया है उसकी जांच उन्होंने कराई है। जिसमें साफ है कि आतिशी ने सदन में गुरु शब्द का उपयोग किया है।

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा को लेकर पंजाब में कराई गई एफआईआर और दिल्ली विधानसभा की बगैर अनुमति के कराएगी फोरेंसिक जांच के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में चल रहे इस पूरे कृत्य की सीबीआइ जांच कराई जाएगी।

उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा है कि दिल्ली विधानसभा के कामकाज से संबंधित इस मामले में अपनी दखल ना करें।

यह भी पढ़ें- NCERT की नकली बुक्स छापकर दिल्ली-NCR में खपाने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 44 हजार से अधिक किताबें बरामद
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149202

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com