search
 Forgot password?
 Register now
search

36 साल कमरे में बंद रहीं एक्ट्रेस, एक फ्लॉप फिल्म की खुद को दी सजा, मौत के बाद भी नहीं दिखा किसी को चेहरा

cy520520 1 hour(s) ago views 453
  

36 साल तक एक कमरे में बंद रहीं थी ये अभिनेत्री/ फोटो- Imdb



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंसान कभी-कभी अपने काम या जुनून में इस कदर खो जाता है कि वहां मिली एक  असफलता को जिंदगी की सबसे बड़ी हार मान बैठता है। बॉलीवुड में अक्सर ऐसा देखा गया है कि फिल्में फ्लॉप होने पर सितारे डिप्रेशन में चले जाते हैं।

50 के दशक में एक ऐसी अभिनेत्री आईं, जो भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी अदाकारा थीं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सम्मानित किया गया था। वह अपने दौर की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक थीं। लेकिन शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद, महज एक फिल्म के फ्लॉप होने की उन्होंने खुद को ऐसी सजा दी कि पूरी दुनिया से नाता ही तोड़ लिया।
बचपन से ही एक्टिंग में थी एक्ट्रेस की दिलचस्पी

हम जिस दिग्गज अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि बंगाली सिनेमा में भी खूब नाम कमाया था। उनका कद ऐसा था कि उन्हें अपने दौर में कई बड़े अभिनेताओं से भी ज्यादा फीस मिलती थी। अब तक शायद आपको इशारा मिल गया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं। अगर नहीं, तो बता दें कि यहां जिक्र हो रहा है दिग्गज अदाकारा सुचित्रा सेन (Suchitra Sen) का।

यह भी पढ़ें: आखिरी दिनों में Suchitra Sen से मिलना चाहते थे Uttam Kumar, अधूरी रह गई ख्वाहिश

6 अप्रैल 1931 को एक बंगाली परिवार में जन्मीं सुचित्रा सेन को बचपन से ही अभिनय में गहरी दिलचस्पी थी। हैरान करने वाली बात यह थी कि उनके परिवार का दूर-दूर तक एक्टिंग या फिल्मों से कोई नाता नहीं था, फिर भी उन्होंने सिनेमा जगत में वो मुकाम हासिल किया जो सदियों तक याद रखा जाएगा। सुचित्रा सेनकी स्कूलिंग पाबना सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल से हुई, लेकिन साल 1947 में विभाजन के कारण उनका पूरा परिवार पश्चिम बंगाल में आकर बस गया।

  
16 साल की कम उम्र में हुई सुचित्रा सेन की शादी

जब वहां पश्चिम बंगाल आईं, तो यहां उनकी शादी फेमस इंडस्ट्रियलिस्ट आदिनाथ सेन के बेटे दिबानाथ सेन से करवा दी गई। ससुराल आने के बाद सुचित्रा सेन का वह सपना पूरा हुआ, जो बचपन से उनकी आंखों में बसा हुआ था। शादी के बाद उनके ससुर आदिनाथ और पति दिबानाथ ने उनके एक्ट्रेस बनने के सपने को पूरा सपोर्ट किया। साल 1952 में सुचित्रा सेन ने फिल्म बंगाली फिल्म \“शेष कोठाय\“ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और इसके बाद कभी पीछे पलटकर नहीं देखा।

सुचित्रा सेन ने हिंदी और बंगाली सिनेमा में 61 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। लेकिन इस अपार सफलता की कीमत उन्हें अपने निजी जीवन से चुकानी पड़ी। कहा जाता है कि स्टारडम के कारण वह अपने परिवार और पति को समय नहीं दे पा रही थीं। इस वजह से पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ीं और दिबानाथ सेन पहले शराब के नशे में डूबे और फिर उन्हें छोड़कर अमेरिका चले गए। दुर्भाग्यवश, साल 1970 में दिबानाथ का निधन हो गया।

  
एक फ्लॉप फिल्म और 36 साल की कैद

इंडिया.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति की मौत ने सुचित्रा को अंदर से तोड़ दिया था, लेकिन बच्चों की खातिर उन्होंने खुद को संभाला। 1978 वह साल था जिसने एक्ट्रेस की जिंदगी में सब कुछ बदल दिया। साल 1978 में सुचित्रा सेन ने एक बंगाली फिल्म में काम किया, जिसका टाइटल था \“प्रनोय पाशा\“। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस बुरी तरह से फ्लॉप रही और सुचित्रा सेन ने हमेशा के लिए इंडस्ट्री को बाय-बाय कर दिया।

सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, उन्होंने बाहरी दुनिया से भी खुद को पूरी तरह काट लिया। ऐसा कहा जाता है कि 36 साल तक वह एक ही कमरे में बंद रहीं और उनके परिवार के सीमित लोगों को ही उनसे मिलने की इजाजत थी।

  
मौत के बाद भी कायम रहा \“पर्दा\“

बंगाल की इस \“महानायिका\“ के फैंस के लिए सबसे दर्दनाक पल वह था, जब निधन के बाद भी उन्हें अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की आखिरी झलक देखने को नहीं मिली। 24 दिसंबर 2013 को जब उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तो भी डॉक्टर्स के अलावा किसी को उन्हें देखने की इजाजत नहीं मिलती थी। 17 जनवरी साल 2014 को एक्ट्रेस का हार्ट अटैक से निधन हो गया। फिल्मों से दूर होने के बाद सुचित्रा सेन अध्यात्म जीवन जी रही थीं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस के निधन के बाद भी उनकी झलक किसी को नहीं दिखाई और चेहरे को पूरी तरह से ढका गया।

यह भी पढ़ें: Birth Anniversary: शादी के बाद सुचित्रा सेन ने शुरू की थी एक्टिंग, फिर इस तरह बन गईं टॉप एक्ट्रेस
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149202

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com