गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम 33 वायु प्रदूषण हॉटस्पॉट की निगरानी कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ट्रैफिक पुलिस और गुरुग्राम नगर निगम शहर में पहचाने गए 33 एयर पॉल्यूशन हॉटस्पॉट की निगरानी कर रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार ने एयर पॉल्यूशन और उसे कंट्रोल करने के बारे में डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
मीटिंग में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी, गुरुग्राम नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और मानेसर नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे। एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए अपने लेवल पर किए जा रहे काम पर सभी डिपार्टमेंट से डिटेल रिपोर्ट मिलने के बाद, DC अजय कुमार ने कहा कि इस मामले में किसी भी लेवल पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सभी संबंधित डिपार्टमेंट को तय समय सीमा के अंदर ठोस, असरदार और नतीजे देने वाले कदम उठाने का निर्देश दिया। DC ने निर्देश दिया कि शहर में एयर पॉल्यूशन हॉटस्पॉट, खासकर ट्रैफिक जाम वाले इलाकों की पहचान की जाए और उनके लिए शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म एक्शन प्लान तैयार किए जाएं।
नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर विशाल ने बताया कि नगर निगम और DCP ट्रैफिक ने मिलकर 33 हॉटस्पॉट पॉइंट की पहचान की है और लगातार निगरानी की जा रही है।
DC अजय कुमार ने कहा कि सड़कों के किनारे धूल प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए स्थानीय पौधों की प्रजातियों और घास लगाने और उनके रखरखाव के लिए GMDA, नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एक ठोस एक्शन प्लान तैयार किया जाना चाहिए। सड़क सुधार, गड्ढों की मरम्मत, मीडियन पर हरियाली और एंड-टू-एंड फुटपाथ के काम के लिए साफ टाइमलाइन तय करने के निर्देश भी दिए गए।
प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
मीटिंग में एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एक्ट, 1986 के तहत अवैध इंडस्ट्री, खासकर बेकार टायरों से तेल बनाने वाली यूनिट और स्टैंडर्ड का उल्लंघन करने वाली कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। इस दौरान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रीजनल ऑफिसर आकांक्षा तंवर ने बताया कि गुरुग्राम में ऐसी दो यूनिट की पहचान की गई है और उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की गई है, जिसके नतीजे में उन्हें बंद कर दिया गया है।
मीटिंग में DC अजय कुमार ने संबंधित डिपार्टमेंट को बंधवाड़ी लेगेसी लैंडफिल के इंस्पेक्शन और निपटान, नगर निगम क्षेत्र में वॉटर बॉडी की पहचान और सफाई, कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन (C&D) कचरे के असरदार निपटान और एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करने के बारे में साफ निर्देश दिए। जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।
मीटिंग में खास तौर पर एयर पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए जागरूकता गतिविधियों को और ज्यादा असरदार बनाने पर चर्चा की गई। डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार ने निर्देश दिया कि एक व्यापक और लगातार जागरूकता अभियान शुरू किया जाए, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटी और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) को एक्टिव रूप से शामिल किया जाए।
बैठक में एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट, डीएफओ राजकुमार, गुरूग्राम एसडीएम परमजीत चहल, सीईओ जिला परिषद सुमित कुमार, बादशाहपुर एसडीएम संजीव सिंगला, पटौदी एसडीएम दिनेश लुहाच, गुरूग्राम नगर निगम से संयुक्त आयुक्त विशाल, मानेसर एसडीएम दर्शन यादव, सोहना एसडीएम अखिलेश यादव, एसीपी ट्रैफिक सत्यपाल, सीटीएम सपना यादव, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी चरणदीप राणा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सिद्धार्थ भार्गव और आकांक्षा तंवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में गलत दिशा में वाहन चलाने पर अब सीधे FIR, सड़क सुरक्षा पर जोर |