पंजाब विधान सभा का विशेष सत्र आज आनंदपुर साहिब में (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आनंदपुर साहिब में हो रहे पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक विधानसभा पहुंचे।
शिक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस विधानसभा में नंगे पांव अकेले ही सदस्यों और दर्शकों के पास जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा और श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने पर उनका स्वागत किया। पंजाब के सीएम भगवंत मान और संत बलबीर सिंह सीचेवाल भी सदन की कार्रवाई देखने पहुंचे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंत्री हरजोत बैंस जो आनंदपुर साहिब के विधायक भी हैं ने सरकारी प्रस्ताव पेश किया और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, मीत हेयर भी सदन की कार्रवाई देखने पहुंचे।
पंजाब विधान सभा का विशेष सत्र आज आनंदपुर साहिब में हो रहा है। एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को लेकर सरकारी प्रस्ताव पेश करेंगे।
विधान सभा के स्पीकर कुलतार संधवां ने पहले ही स्पष्ट कर दिया हैं कि इस सत्र के दौरान कोई और सरकारी कामकाज नहीं होगा।
बता दें कि 25 नवंबर को गुरु तेगबहादुर जी 350वां शहीदी पर्व है। सरकारी स्तर पर इसे बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरु साहिब को श्रद्धासुमन भेंट करने के लिए आनंदपुर साहिब में ही विधान सभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।
एसा पहली बार हुआ हैं कि विधान सभा का सत्र चंडीगढ़ की जगह पर कहीं बाहर किया जा रहा हो। इस प्रस्ताव का मूल उद्देश्य गुरु साहिब के सिद्धांतों और उनकी शहादत को श्रद्धासुमन भेंट करना है।
हालांकि पहले यह भी कयास लगाए जा रहे थे के कि सरकार इस मौके पर आनंदपुर साहिब को जिले का दर्जा दे सकती है लेकिन विधान सभा की कार्यसूची में इस बात का कोई जिक्र नहीं किया गया है। |