हादसे में तूफान वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। प्रदेश के उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में रविवार तड़के बरम बाबा के पास नेशनल हाईवे-43 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 5:30 बजे खजुराहो जा रहे यात्रियों से भरा तूफान वाहन (फोर व्हीलर) सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टक्कर इतनी तेज थी कि तूफान वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही 108 सेवा के जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर तीन एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचीं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय उमरिया रेफर किया गया।
सूत्रों के मुताबिक घायलों में एक व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है। घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पश्चिम बंगाल से आए यात्री खजुराहो की ओर जा रहे थे, तभी बरम बाबा के पास खड़े ट्रक से वाहन की सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने के लिए जेसीबी बुलाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |