हार्दिक पांड्या की फोटो से मची खलबली/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जो अपने फील्ड पर परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद एक बार फिर से उनको प्यार हो गया है। हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड पर प्यार जताने से बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दो हफ्ते पहले उन्होंने माहिका शर्मा संग एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपनी कार वॉश करते हुए अपनी लेडी लव को किस कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने माहिका संग फोटो की एक पूरी सीरीज शेयर ही है, जिसमें 20वीं फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है।
गर्लफ्रेंड संग हार्दिक पांड्या ने की हनुमान जी की पूजा
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो की एक पूरी सीरीज शेयर की है। इन फोटोज में उनके क्रिकेट फील्ड पर प्रैक्टिस करने से लेकर, उनके बेटे अगस्त्य पांड्या और उनके डॉग्स के साथ फोटो है। हालांकि, इन 20 फोटोज की सीरीज में जो लोगों का ध्यान कर रही है, वह हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा की फोटो है।
यह भी पढ़ें- कॉफी विद करण में क्यों नहीं आते Virat-Anushka, करण जौहर ने खुद किया खुलासा
एक फोटो में कपल जहां महाबली हनुमान की पूजा करते हुए दिखाई दे रहा है, तो वहीं अन्य फोटो में हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में उठाकर जिम कर रहे हैं। फोटो में वह ट्विन करते हुए नजर आ रहे हैं। इन सभी फोटोज को शेयर करते हुए हार्दिक ने कैप्शन में, “माय बिग 3 ॐ“ लिखा और साथ ही बैट बॉल का इमोजी लगाया। View this post on Instagram
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)
20वीं फोटो देख चकराया फैंस का दिमाग
एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या की ये फोटो सीरीज फैंस को पसंद आ रही है, तो वहीं 20वीं फोटो देखकर उनका दिमाग घूम चुका है। एक यूजर ने लिखा, “20 नंबर का फोटो देखो जरा, क्या करते हो यार“। दूसरे यूजर ने लिखा, “ये सही है हार्दिक भाई, गर्लफ्रेंड संग फोटो डालने से पहले बेटे की फोटो डाल देते हो, ताकि कोई कुछ न बोले आपको“।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, “भाई नताशा भाभी में क्या खराबी थी, वह कितनी अच्छी थी“। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने जब अपनी गर्लफ्रेंड संग पहली बार फोटो शेयर की थी, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने सोशल मीडिया पर नताशा स्टेनकोविक से माफी मांगी थी।
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya ने नई गर्लफ्रेंड के साथ धोई Lamborghini Urus SE, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वीडियो वायरल |