सरकारी क्रय केंद्रों पर धान के विक्रय को 23,347 किसानों ने कराया पंजीकरण
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। धान और मोटे अनाजों (बाजारा, ज्वार, मक्का) की खरीद आज से शुरू होगी। सरकार क्रय केंद्रों पर धान विक्रय के लिए मंगलवार तक 23,347 किसानों ने पंजीकरण करा लिया था। वहीं बाजरा को 2,081, ज्वार को 390 और मक्का को 252 किसान पंजीकृत हुए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत आज से पश्चिमी उप्र और लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जनपद में धान खरीद प्रारंभ होगी। इसके बाद पहली नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश और लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में खरीद होगी।jolly llb 3 collection day 12, jolly llb 3 total collection, jolly llb 3 day 12 collection, jolly llb 3 earning, jolly llb 3 movie, jolly llb 3 film, jolly llb 3 akshay kumar, jolly llb 3, Arshad warsi, akshay kumar, huma Qureshi, amrita rao, jolly llb 3 release date, jolly llb 3 budget, Bollywood news, entertainment news, जॉली एलएलबी 3 कलेक्शन डे 12, जॉली एलएलबी 3, अक्षय कुमार, अरशद वारसी
इसके लिए मंगलवार शाम तक 3300 के मुकाबले 3025 केंद्र खोले जा चुके थे। वहीं 33 जिलों में बाजरा, 25 जिलों में मक्का और 11 जिलों में ज्वार की खरीद की जाएगी। इन फसलों की सरकार क्रय केंद्रों पर बिक्री के लिए किसानों का पंजीकृत होना अनिवार्य है।
किसान खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in या यूपी किसान मित्र मोबाइल एप पर पंजीकरण करा सकते हैं। सहायता या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 नंबर पर काल किया जा सकता है।
 |