वनडे सीरीज के पहले मैच में वर्षा होने के बाद ग्रीन पार्क मैदान को किया गया कवर। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Weather Update: वापसी से पहले मानसून सिस्टम ने मंगलवार को पूरे शहर को भिगो दिया। सुबह से शाम तक जमकर पानी बरसा। कंपनी बाग में शाम आठ बजे तक लगभग 25 मिमी पानी बरस चुका था। मौसम विभाग के अनुसार चार अक्टूबर तक मानसून सिस्टम सक्रिय रहेगा। इससे हल्की से तेज वर्षा होती रहेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दक्षिणी - पश्चिमी मानसून की गतिविधियां दो दिन पहले से ही शुरू हो गई थीं। मौसम विभाग ने 30 सितंबर और एक अक्टूबर को वर्षा होने का पूर्वानुमान भी किया था लेकिन मंगलवार को जिस तरह से कानपुर में बादल बरसे हैं। इसका अनुमान किसी को नहीं था। दो दिन से आ रहे बादलों ने मंगलवार की सुबह से ही शहर में डेरा डाल दिया था और सुबह नौ बजे जैसे ही सूरज की गर्मी बढ़ी , बादलों ने बरसना शुरू कर दिया।
मंगलवार को कानपुर में हवा की औसत गति भी बेहद कम (अधिकतम सात किमी प्रति घंटा) रही। इससे शहर में आए बादलों को ठहरने का मौका मिल गया और गर्मी का साथ पाकर दिन भर बरसते रहे। सुबह से शाम तक तेज वर्षा के कई झोंके आए। रिमझिम फुहार का मौसम तो पूरे दिन बना रहा।
lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,paddy procurement,coarse grains procurement,Uttar Pradesh procurement,Lucknow agriculture,kharif marketing year,farmer registration,food and logistics department,fcs,up,gov,in,UP Kisan Mitra,Uttar Pradesh news
मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मंगलवार को हुई वर्षा की वजह दो ट्रफ लाइनों का बनना है। एक ट्रफ लाइन गुजरात से मध्यप्रदेश की ओर जा रही है तो दूसरी गुजरात से हरियाणा पंजाब होते हिमालयी क्षेत्र की ओर जा रही है। इससे वर्षा का नया क्षेत्र बन गया है। मंगलवार को लगातार वर्षा का असर तापमान पर भी पड़ा है।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रहा है। चकेरी एयरपोर्ट पर भी अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया है। सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री और चकेरी एयरपोर्ट पर 37 डिग्री रहा है। मंगलवार को हुई वर्षा के कारण अधिकतम तापमान में दो से ढाई डिग्री की कमी आई है।
यह भी पढ़ें- यूपी के 8 जिलों में 25 से ज्यादा जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली, 11 लोगों पर टूटा कहर, आप न करें ये गलती
यह भी पढ़ें- कानपुर में डांडिया-गरबा में हंगामा, महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ पर बवाल
 |