कारोबारी के घर रखे नौ लाख रुपये चोरी, घरेलू सहायिका पर आरोप।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ग्रीन फील्ड चौकी क्षेत्र में स्थित ओमेक्स फाॅरेस्ट सोसायटी में रहने वाली कारोबारी के घर से नौ लाख रुपये चोरी हो गई।
पीड़िता ने चोरी का आरोप अपनी घरेलू सहायिका पर लगाया है। पुलिस ने सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घरेलू सहायिका को रखते समय महिला कारोबारी ने उसका वेरिफिकेशन नहीं कराया था।
सोसायटी में रहने वाली दीपमाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने कमरे में डबल बेड के अदंर करीब 12 लाख रुपये बैग में रखे थे। यह रुपये उन्होंने किसी को देने के लिए रखे हुए थे।
जब उन्होंने रविवार को बेड के अंदर रखा हुआ बैग देखा तो उन्हें रुपये कम होने का संदेह हुआ। जब उन्होंने गिनती की तो नौ लाख रुपये कम निकले।patna-city--election,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Bihar Voter List 2025, Bihar Assembly Elections 2025, Final Electoral Roll Bihar, Bihar SIR Voter List, Election Commission Bihar, Bihar Voting Schedule, Bihar Voter Update, Bihar Political News, Bihar Election Dates, Voter List Discrepancies Bihar,Bihar news
पिछले दो दिन से उनके यहां काम करने वाली घरेलू सहायिका जयंती भी गायब है। जबकि वह उनके साथ ही रहती थी। उसको 22 हजार रुपये वेतन दिया जाता था।
लेकिन पिछले दो दिन से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है। जांच अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि जयंती की तलाश की जा रही है। जिसके माध्यम से घरेलू सहायिका को नौकरी पर रखा गया था। उससे भी पूछताछ की जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में महिला पुलिसकर्मी का गला पकड़कर मारा थप्पड़, जमकर दी गालियां
 |